Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की विजयी शुरुआत, अमेरिका के खिलाफ हेनिल ने झटके 5 विकेट

Social Share

बुलावायो (जिम्बाब्वे), 15 जनवरी। मीडियम पेसर हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी (5-16) का भारत को सहारा मिला और पांच बार के चैम्पियनों ने गुरुवार को यहां बारिश से प्रभावित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले ग्रुप मैच में अमेरिका को डकवर्थ लुईस (D/L) पद्धति के जरिए 118 गेंदों के रहते छह विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

अमेरिकी टीम 107 रनों पर बिखर गई

बदलीयुक्त मौसम में क्वींस स्पोर्ट् क्लब ग्राउंड पर ग्रुप बी के मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अमेरिकी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेनिल एवं उनके सहयोगियों की शानदार गेंदबाजी के सामने 35.2 ओवरों में सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई। बारिश की बाधा के चलते 37 ओवरों में 96 रनों के पुनर्निधारित लक्ष्य के सामने आयुष म्हात्रे की टीम ने 17.2 ओवरों में चार विकेट पर 99 रन बना लिए। जब बारिश आई, तब भारतीय टीम ने चार ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे। इसके बाद अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 42 रन, 41 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में नहीं चल सके

बारिश के कारण देर से प्रारंभ भारतीय पारी में 14 वर्षीय विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी (दो रन) सस्ते में आउट हो गए। उन्हें तीसरे ओवर में ऋत्विक अप्पिडी (2-24) ने बोल्ड कर दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे दो चौके लगाकर आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे, लेकिन तभी बारिश ने एक और रुकावट डाल दी। इस समय भारत को 46 ओवर में सिर्फ 87 रन चाहिए थे।

अभिज्ञान व कनिष्क ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया

लेकिन लंबे समय तक खेल रुकने के बाद जब फिर शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार समीकरण बदल गया। खेल शुरू होने पर भारत ने म्हात्रे (19 रन, 19 गेंद, चार चौके) और वेदांत त्रिवेदी (दो रन) के विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए। फिर उप-कप्तान विहान मल्होत्रा ​​(18 रन, 17 गेंद, दो चौके) भी चलते बने (4-70)। लेकिन कुंडू और कनिष्क चौहान (नाबाद 10 रन) ने अटूट 29 रनों की भागीदारी से जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पहले अमेरिकी पारी में हेनिल व उनके साथी गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके। 16 ओवरों में 39 पर छह विकेट गंवा चुकी टीम के सर्वोच्च स्कोरर नीतीश सुदिनी (36 रन, 52 गेंद, चार चौके) रहे। उनके अलावा अदनीत झाम (18), साहिल गर्ग (16)व अर्जुन महेश (16) दहाई में पहुंचे।  हेनिल के अलावा दीपेश देवेंद्रन, आरएस अम्बरीश, खिलन पटेल व वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक सफलता हासिल की।

भारत अब 17 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगा

भारत के ग्रुप में अमेरिका के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी हैं। भारत का अगला मैच इसी स्टेडियम में 17 जनवरी को बांग्लादेश से होना है।

Exit mobile version