Site icon Revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : मिश्रित टीम बैडमिंटन फाइनल में मलेशिया से हारा भारत, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

Social Share

बर्मिंघम, 3 अगस्त। शक्तिशाली शटलरों से सुसज्जित भारतीय टीम को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में मलेशिया के खिलाफ 1-3 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत के एकल खिलाड़ियों और मलेशिया की युगल जोड़ियों पर नजरें थी। भारत के एकल खिलाड़ी हालांकि खुद से कम रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई।

दूसरी तरफ मलेशिया की युगल जोड़ियां उम्मीदों पर खरी उतरीं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी सबसे पहले कोर्ट पर उतरी, जिसे विश्व नंबर छह टेंग फोंग आरोन चिया और वूई यिक सोह के खिलाफ 18-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।

इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज पीवी सिंधु को जूझना पड़ा, लेकिन उन्होंने दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी जिन वेई गोह को 22-20, 21-17 से हराकर टीम को बराबरी दिला दी।

भारत के खाते में अब तक 5 स्वर्ण सहित 13 पदक

देखा जाए तो मंगलवार को भारतीय दल ने दो स्वर्ण और दो रजत जीते। इसके साथ ही भारतीय दल अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य सहित 13 पदक जीतकर पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया (42-32-32), इंग्लैंड (31-34-21), न्यूजीलैंड (13-7-6), कनाडा (11-16-19) और दक्षिण अफ्रीका (6-5-5) के बाद छठे स्थान पर है।