Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीनी उपाधि, फाइनल में 79 रनों से हारे गत चैम्पियन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेनोनी, 11 फरवरी। पांच बार का चैम्पियन भारत ICC अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में उपाधि की रक्षा नहीं कर सका और रविवार को यहां खेले गए फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारत का छठी बार खिताब जीतने का अरमान ध्वस्त हो गया जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी बार चैम्पियन बन गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया फाइनल का सर्वोच्च स्कोर

विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हरजास सिंह के बल्ले से निकले टूर्नामेंट के पहले अर्धशतक (55 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और कप्तान ह्यू वेबगेन (48 रन, 66 गेंद, पांच चौके), सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन (42 रन, 56 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) मध्यक्रम के बल्लेबाज ओलिवर पीक (नाबाद 46 रन, 43 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 253 रनों तक पहुंची। यह अंडर19 विश्व कप फाइनल का सर्वोच्च स्कोर था।

भारतीय पारी 44वें ओवर में 174 रनों पर सीमित

जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ माहली बियर्डमैन (3-15) व राफ मैकमिलन (3-43) की अगुआई में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कभी भी उभरने का मौका नहीं दिया और गत चैम्पियन टीम 43.5 ओवरों में 174 रनों पर सीमित हो गई।

आदर्श सिंह रहे भारत के सर्वोच्च स्कोरर

लगातार पांचवीं बार और कुल नौवां फाइनल खेलने उतरे भारत के लिए ओपनर आदर्श सिंह (47 रन, 77 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा मुरुगन अभिषेक (42 रन, 46 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), मुशीर खान (22 रन, 33 गेंद, तीन चौके) व नमन तिवारी (नाबाद 14 रन, 35 गेंद, एक छक्का) ही दहाई में पहुंच सके। 32वें ओवर में 122 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद मुरुगन व नमन ने 46 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।

डिक्सन व वेबगेन के बीच 78 रनों की साझेदारी

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो राज लिम्बानी (3-38) ने तीसरे ओवर में 16 के योग पर पहला झटका दे दिया था। लेकिन हैरी व वेबगेन ने जानदार बल्लेबाजी के बीच 78 रनों की भागीदारी कर दी। इसके बाद नमन तिवारी (2-63) लगातार ओवरों में पांच रनों के भीतर डिक्सन व वेबगेन को लौटाकर कंगारुओं को फिर चुनौती दी।

स्कोर कार्ड

फिलहाल हरजास ने तत्काल मामला संभाला और रेयान हिक्स (20 रन, 25 गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर दी। फिर ओलिवर पीक ने नाबाद रहते हुए अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर दल को ढाई सौ के पार पहुंचा दिया। अंत में यह स्कोर पर्याप्त साबित हुआ।

Exit mobile version