दुबई, 24 अक्टूबर। टी20 क्रिकेट विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पांच मैचों का अपराजेय क्रम अंततः टूट गया और उसे रविवार की रात यहां सुपर12 के अपने पहले मैच में 10 विकेट की शर्मानाक पराजय झेलनी पड़ी।
विराट एंड कम्पनी की पहली बार 10 विकेट से शर्मनाक पराजय
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप दो के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य विराट एंड कम्पनी 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रनों तक पहुंच सकी और फिर पाकिस्तान ने 18 ओवरों में बिना क्षति 153 रन बना लिए। इसके साथ ही टी20 इतिहास में भारत को पहली बार 10 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
खेल के प्रत्येक विभाग में फिसड्डी साबित हुई टीम इंडिया
कोहली और ऋषभ पंत ही विपक्षी आक्रमण के सामने तनिक दम दिखा सके
इस क्रम में बल्लेबाजी के दौरान खराब शुरुआत के बाद सिर्फ कप्तान विराट कोहली (57 रन, 49 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ऋषभ पंत (39 रन, 30 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही पाकिस्तानी आक्रमण के सामने तनिक दम दिखा सके।
मो. रिजवान व बाबर आजम के सामने बेबस नजर आए भारतीय गेंदबाज
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से रिकॉर्ड भागीदारी
रिजवान और आजम ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा। इस क्रम में उन्होंने 152 रनों की अटूट भागीदारी भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया और दल की शानदार जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
‘मैन ऑफ द मैच’ शाहीन अफरीदी ने तोड़ दी भारतीय बल्लेबाजी की कमर
छठे ओवर में 31 के योग पर सूर्यकूमार यादव (11) भी हसन अली के शिकार हो गए। हालांकि यहां से विराट ने स्थिति संभालने की कोशिश की। इस क्रम में उन्होंने पंत के साथ 53 रन जोड़े और 125 के योग पर अफरीदी का तीसरा शिकार बनने के पूर्व उनकी रवींद्र जडेजा (13) के साथ 41 रनों की साझेदारी आई। अंततः अंतिम 13 गेंदों पर 26 रन जुड़े, तब जाकर स्कोर 150 के पार पहुंच सका।
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12 जीत के बाद हारा भारत
आंकड़ों की बात करें तो आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के पूर्व सभी 12 मैचों में जीत हासिल की थी। इस क्रम में टी20 विश्व कप की 2007 में शुरुआत हुई थी और तब से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सभी पांचों मैच में शिकस्त दी थी। लेकिन बाबर की टीम ने पूरी दमदारी दिखाते हुए पिछली सारी पराजयों का हिसाब चुकता कर दिया।
160 से कम का लक्ष्य और 3 वर्षों में भारत की लगातार नौवीं हार
मुकाबले का सर्वाधिक दिलचस्प आंकड़ा तो यह रहा कि 2018 के बाद से भारत ने जिन नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की पहली पारी में 160 रनों से कम का स्कोर बनाया, उनमें उसे हार ही झेलनी पड़ी। इन तीन वर्षों के दौरान हालांकि भारत को उन 11 मैचों में सिर्फ दो में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिनमें उसने विपक्षियों के सामने 161 और 180 के बीच लक्ष्य रखा था।
भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर को होगा
खैर, पहली बार मेंटर की भूमिका में उतरे महेंद्र सिंह धोनी के निर्देशन में खेल रही टीम इंडिया यह कड़ुवी पराजय भुलाकर आगे के अभियान पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उसका अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को यहीं न्यूजीलैंड से होगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड से ही 26 अक्टूबर को शारजाह में खेलेगा।