नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारत ने गुरुवार को कहा कि वह बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान हुईं कुछ अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर पड़ोसी देश की सरकार के साथ सम्पर्क में है तथा वहां की सरकार ने इन घटनाओं को लेकर त्वरित काररवाई की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समाराहों के दौरान चंद धार्मिक स्थलों पर कुछ घटनाएं घटी हैं, कुछ हमले हुए। यह हमारी नजर में है, हमें इसकी जानकारी है। इस बारे में हम बांग्लादेश सरकार के साथ सम्पर्क में हैं।’
बागची ने कहा, ‘हमने देखा है कि बांग्लादेश की सरकार ने तुरंत काररवाई की है, उनकी पुलिस को लगाया है, सुरक्षा कदम उठाए हैं। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है। इसे वहां की सरकार और लोगों के सहयोग से मनाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास ढाका एवं अन्य स्थानों पर प्रशासन के सम्पर्क में है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने हिन्दू मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है। कुछ स्थानों पर भड़के दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।