दुबई, 28 दिसंबर। भारत ने ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 10 गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
आईसीसी अकादमी के ग्राउंड नंबर दो की दूधिया रोशनी में सोमवार खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.2 ओवरों में छह विकेट पर 262 रन बना लिए।
इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते हैं। सेमीफाइनल में भारत का सामना ग्रुप बी में मंगलवार को खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के विजेता से 30 दिसंबर को होगा। इस मैच की पराजित टीम पाकिस्तान से दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। एक जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
ओपनरद्वय हरनूर व रघुवंशी की शतकीय भागीदारी
भारतीय जीत में ओपनर हरनूर सिंह (65 रन, 74 गेंद, नौ चौके) और राज बावा (नाबाद 43 रन, 55 गेंद, दो चौके) ने अहम भूमिका निभाई। हरनूर और अंगकृष रघुवंशी (35 रन, 47 गेंद, पांच चौके) ने पहले विकेट पर 104 रनों की साझेदारी कर दल को ठोस शुरुआत दी।
भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का स्कोर कार्ड
इसके बाद कप्तान यश धुल ने 26 रनों की पारी खेली जबकि 38वें ओवर में 197 पर छह विकेट गिरने के बाद राज बावा और कौशल ताम्बे (नाबाद 35 रन, 29 गेंद, चार चौके) ने अटूट 65 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिलाई।
इसके पूर्व अफगानिस्तान के लिए ईजाज अहमद अहमदज़ई (नाबाद 86 रन, 68 गेंद, सात छक्के, एक चौका) और कप्तान सुलिमान सैफी (73 रन, 86 गेंद, एक छक्का, सात चौकै) ने ऑक्रामक पारियां खेलकर दल को ढाई सौ के पार पहुंचाया था।