Site icon hindi.revoi.in

पन्नू की हत्या की साजिश के दावे वाली रिपोर्ट पर भारत का पलटवार, ‘गंभीर मामले पर निराधार आरोप’

Social Share

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के मामले में अमेरिकी मीडिया (वाशिंगटन पोस्ट) ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) पर आरोप लगाया गया है। वाशिंगटन पोस्ट द्वारा कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताए जाने के भारत ने भी अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है।

आरोप के एक दिन बाद भारत ने कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए पन्नुन की हत्या की कथित साजिश के संबंध में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है। जयसवाल ने आगे कहा, “संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच चल रही है।”

Exit mobile version