Site icon Revoi.in

एक दिनी सीरीज : भारत के पास फिर नंबर एक टीम बनने का मौका, कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवम्बर। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में मेजबानों से दो-दो हाथ करने को तैयार है। इस सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में शुक्रवार को खेला जाना है।

इस बीच शिखर धवन की अगुआई में उतर रही भारतीय टीम के पास एक बार फिर ODI रैंकिंग में दुनिया में नंबर एक टीम बनने का मौका है। हालांकि इसके लिए उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा यानी वनडे सीरीज 3-0 से जीतनी होगी।

मौजूदा समय न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज है

आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस समय न्यूजीलैंड की टीम 114 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत 112 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देती है, तो उसके 116 अंक हो जाएंगे और वह दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाएगी। सीरीज 3-0 से भारत के पक्ष में छूटी तो न्यूजीलैंड के 108 अंक हो जाएंगे और वह वनडे रैंकिंग में नंबर चार पर खिसक जाएगा।

भारत के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

इस सीरीज में टीम इंडिया के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर भारत लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना सकता है। भारत इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तो भारत ने इस साल दो वनडे सीरीज जीती हैं। पहला वनडे मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से खेला जाएगा।