Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : भारत की खराब शुरुआत, पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों परास्त

Social Share

दुबई, 4 अक्टूबर। भारत की ICC महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खराब शुरुआत रही और शुक्रवार को यहां खेले गए ग्रुप ए के अपने पहले मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड की यह टी20 में भारत के खिलाफ न सिर्फ सबसे बड़ी जीत है वरन उसने अपने पिछले 10 मैचों में हार का  सिलसिला भी समाप्त किया।

न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, कप्तान डिवाइन का पचासा

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम ने अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन के दमदार पचासे (नाबाद 57 रन, 36 गेंद, सात चौके) की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट पर 160 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जबाव में तेज गेंदबाज रोजमेरी मेयर (4-19) व स्पिनर लेया तहुहू (3-15) के सामने भारतीय टीम 19 ओवरों में 102 रनों पर सीमित हो गई।

मेयर व तहुहु ने भारतीय बल्लेबाजों का पुलिंदा बांधा

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत के लिए एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (15 रन, 14 गेंद, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुईं। उनके अलावा जेमिमा रॉ़ड्रिग्स व दीप्ति शर्मा (13-1) और ओपनर स्मृति मंधाना व ऋचा घोष (12-12) दहाई में पहुंच सकीं। 11वें ओवर तक 70 रनों के स्कोर पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी जबकि अंतिम पांच विकेट 32 रनों के अंदर गिर गये।

ओपनरद्वय प्लिमर व बेट्स ने पॉवरप्ले में जोड़े 55 रन

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की 35 वर्षीया कप्तान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डिवाइन ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों पर कड़े प्रहार किए। उनके अलावा युवा ओपनरद्वय जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन (23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और अनुभवी सूजी बेट्स ने 27 रनों (24 गेंद, दो चौके) का अंशदान दिया तथा पॉवरप्ले में 55 रन जोड़े।

स्कोर कार्ड

प्लिमर व सूजी बेट्स की 67 रनों की भागीदारी आठवें ओवर में टूटी, जब अरुंधति रेड्डी ने बेट्स को लौटाया तो अगले ही ओवर में इसी स्कोर पर आशा सोभना ने प्लिमर को चलता किया। हालांकि इसके बाद उतरीं डिवाइन ने एमेलिया केर (13) व ब्रुक हालीडे (16 रन, 12 गेंद, दो चौके) संग उपयोगी भागीदारियों से स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। रेणुका सिंह (2-27) ने केर व ब्रुक के विकेट निकाले। मैडी ग्रीन (नाबाद पांच रन) डिवाइन के साथ नाबाद लौटीं।

दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 10 विकेट से रौंदा

इसके पूर्व दिन में खेले गए ग्रुप बी के एक मैच में गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 13 गेंदों के रहते 10 विकेट से शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज के 6-118 के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने 17.5 ओवरों में बिना क्षति 119 रन बना लिए।

भारत का रविवार को पाकिस्तान से होगा मुकाबला

जहां तक भारत का सवाल है तो उसका अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा, जिसने पहले दिन श्रीलंका को 31 रनों से शिकस्त दी थी। छह बार का चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप का पांचवां देश है, जो शनिवार को अपने पहले मैच में श्रीलंका से खेलेगा। दिन के दूसरे मैच में ग्रुप बी में बांग्लादेश का इंग्लैंड से सामना होगा।

Exit mobile version