हांगझू, 24 सितम्बर। हांगझू जारी 19वें एशियाई खेलों में पदक स्पर्धाओं के पहले दिन रविवरा को भारतीय खिलाड़ियों ने कुल तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। हालांकि अब तक भारत के खाते में स्वर्ण पदक आना शेष है।
2️⃣nd silver🥈for 🇮🇳 in rowing🚣🏻
A spectacular display of strength and teamwork, the Indian Rowers secured a remarkable second place with a timing of 05:43.01 in the Men's Coxed Eight event at #AsianGames2022.
Congratulations, team👍🏻#Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat… pic.twitter.com/IoYZh4QL44
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
भारतीय रोइंग टीम ने दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते जबकि महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने एक रजत पदक और एक कांस्य पदक दिलाया। पुरुष हॉकी, महिला हॉकी और टेबल टेनिस में भी भारतीय टीमों ने जीत हासिल की, लेकिन पुरुष वॉलीबॉल और महिला फुटबॉल में पदक दौड़ से देश की चुनौती खत्म हो गई।
रमित, मेहुली व आशी की टीम ने 10 मी.एयर राइफल में जीता रजत
रमिता, मेहुली घोष और आशी चोकसी की तिकड़ी ने महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन के नाम रहा। बाद में रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता।
Medal Ceremony 🥈#Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/1ktvTq2UJq
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पदक पक्का
उधर महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैट में आठ विकेट से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। फाइनल मैच में भारत का सामना किससे होगा, ये अभी तय नहीं है।
पुरुष हॉकी में उजबेकिस्तान को 16-0 से धोया
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान 16-0 से धोकर रख दिया। भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक जमाई। मध्यांतर तक भारत ने 7-0 की बढ़त बना ली थी।
The 🇮🇳 Men's Hockey Team shines in the group stage! 🏑🇮🇳
They've aced the group stage opening match with their exceptional performance after defeating Team 🇺🇿 Uzbekistan. Let's keep the momentum going as we move forward in the competition! 💪
Go #TeamIndia💪🏻🏑#Cheer4India… pic.twitter.com/MMjsGWXbBB
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
पुरुष टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखस्तान को 3-2 से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन महिला टेबल टेनिस टीम पदक दौड़ से बाहर हो गई।
मुक्केबाजी : निकहत व प्रीति अंतिम आठ में
मुक्केबाजी में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलोग्राम भार वर्ग) और प्रीति पवार (54 किलो) ने अपने मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में जगह बना ली। निकहत जरीन ने दो बार की एशियाई चैम्पियन वितयनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से मात दी तो प्रीति ने अंतिम 16 के मुकाबले में जॉर्डन की सिलिना अलहसनात को आरएससी (रेफरी के फैसले) से हराया।
Bang on @nikhat_zareen!!🥊
🇮🇳's boxing queen is on 🔥as she moves into the R16 in the women's 50kg category at #AsianGames2022
The #TOPSchemeAthlete scored a dominant 5-0 win over World C'ships🥈 medallist, 🇻🇳's Nguyen Thi Tam
Great going Champ!! Best wishes for the next… pic.twitter.com/M3y9LigfRV
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
टेनिस : बीते दिनों डेविस कप विश्व ग्रुप 2 टाई में मोरक्को के खिलाफ जीत में अपने दोनों रबर जीतने वाले सुमित नागल ने एकल के राउंड 32 के मुकाबले में मकाऊ के मार्को लेउंग को 6-0, 6-0 से हराया। वह अब अंतिम 16 में प्रवेश कर चुके हैं। वहीं रामकुमार रामनाथन साकेत माइनेनी ने भी युगल मुकाबला जीतकर अंतिम 16 में जगह बना ली है।
पुरुष वॉलीबॉल टीम जापान से जारी
उधर पुरुष वॉलीबॉल के क्रॉस ग्रुप मैच में जापान ने भारत को 3-0 से हराकर पदक दौड़ से बाहर कर दिया। केहन ताकाहाशी 21 अंक जुटाकर जापान के स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी टीम की एक घंटा 11 मिनट में मिली 25-16 25-18 25-17 की जीत में अहम भूमिका अदा की। एरिन वर्गीज आठ अंकों के साथ भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे।
जापान का सामना अब सेमीफाइनल में चीन से होगा जबकि भारत पांचवें से छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में मंगलवार को पाकिस्तान या कतर से भिड़ेगा। भारतीय टीम कम्बोडिया और दक्षिण कोरिया पर जीत से ग्रुप सी में शीर्ष पर रही थी।
महिला फुटबॉल टीम बाहर
महिला फुटबॉल टीम के ग्रुप चरण में भारत को थाईलैंड के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी। लगातार दूसरी हार के चलते भारतीय महिलाएं पदक दौड़ से बाहर हो गईं। थाईलैंड ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ में किया।