Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : पहले दिन भारत को 5 पदक, महिला फुटबॉल व पुरुष वॉलीबॉल में पदक दौड़ से बाहर

Social Share

हांगझू, 24 सितम्बर। हांगझू जारी 19वें एशियाई खेलों में पदक स्पर्धाओं के पहले दिन रविवरा को भारतीय खिलाड़ियों ने कुल तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। हालांकि अब तक भारत के खाते में स्वर्ण पदक आना शेष है।

भारतीय रोइंग टीम ने दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते जबकि महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने एक रजत पदक और एक कांस्य पदक दिलाया। पुरुष हॉकी, महिला हॉकी और टेबल टेनिस में भी भारतीय टीमों ने जीत हासिल की, लेकिन पुरुष वॉलीबॉल और महिला फुटबॉल में पदक दौड़ से देश की चुनौती खत्म हो गई।

रमित, मेहुली व आशी की टीम ने 10 मी.एयर राइफल में जीता रजत

रमिता, मेहुली घोष और आशी चोकसी की तिकड़ी ने महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन के नाम रहा। बाद में रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पदक पक्का

उधर महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैट में आठ विकेट से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। फाइनल मैच में भारत का सामना किससे होगा, ये अभी तय नहीं है।

पुरुष हॉकी में उजबेकिस्तान को 16-0 से धोया

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान 16-0 से धोकर रख दिया। भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक जमाई। मध्यांतर तक भारत ने 7-0 की बढ़त बना ली थी।

पुरुष टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखस्तान को 3-2 से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन महिला टेबल टेनिस टीम पदक दौड़ से बाहर हो गई।

मुक्केबाजी : निकहत व प्रीति अंतिम आठ में

मुक्केबाजी में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलोग्राम भार वर्ग) और प्रीति पवार (54 किलो) ने अपने मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में जगह बना ली। निकहत जरीन ने दो बार की एशियाई चैम्पियन वितयनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से मात दी तो प्रीति ने अंतिम 16 के मुकाबले में जॉर्डन की सिलिना अलहसनात को आरएससी (रेफरी के फैसले) से हराया।

टेनिस : बीते दिनों डेविस कप विश्व ग्रुप 2 टाई में मोरक्को के खिलाफ जीत में अपने दोनों रबर जीतने वाले सुमित नागल ने एकल के राउंड 32 के मुकाबले में मकाऊ के मार्को लेउंग को 6-0, 6-0 से हराया। वह अब अंतिम 16 में प्रवेश कर चुके हैं। वहीं रामकुमार रामनाथन साकेत माइनेनी ने भी युगल मुकाबला जीतकर अंतिम 16 में जगह बना ली है।

पुरुष वॉलीबॉल टीम जापान से जारी

उधर पुरुष वॉलीबॉल के क्रॉस ग्रुप मैच में जापान ने भारत को 3-0 से हराकर पदक दौड़ से बाहर कर दिया। केहन ताकाहाशी 21 अंक जुटाकर जापान के स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी टीम की एक घंटा 11 मिनट में मिली 25-16 25-18 25-17 की जीत में अहम भूमिका अदा की। एरिन वर्गीज आठ अंकों के साथ भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे।

जापान का सामना अब सेमीफाइनल में चीन से होगा जबकि भारत पांचवें से छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में मंगलवार को पाकिस्तान या कतर से भिड़ेगा। भारतीय टीम कम्बोडिया और दक्षिण कोरिया पर जीत से ग्रुप सी में शीर्ष पर रही थी।

महिला फुटबॉल टीम बाहर

महिला फुटबॉल टीम के ग्रुप चरण में भारत को थाईलैंड के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी। लगातार दूसरी हार के चलते भारतीय महिलाएं पदक दौड़ से बाहर हो गईं। थाईलैंड ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ में किया।

Exit mobile version