Site icon hindi.revoi.in

जूनियर एशिया कप हॉकी : भारत चौथी बार चैंपियन, खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को दी शिकस्त

Social Share

सालालाह (ओमान), 1 जून। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार की शाम यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप जीत लिया। आठ वर्ष बाद आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक जुटे थे। आखिरी क्षणों में पाकिस्तान ने आक्रामक हॉकी दिखाई, लेकिन भारतीय गोलकीपर मोहित एच एस की अगुआई में रक्षापंक्ति ने उनके हर वार को नाकाम कर दिया।

चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हुईं चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों की टक्कर में गत चैंपियन भारत के लिए अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट व अराइजीत सिंह हुंडल ने 19वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमांस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम के लिए एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया।

भारत ने 2004, 2005 और 2015 के बाद यह खिताब चौथी बार जीता है जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैंपियन रह चुका है। पाकिस्तान ने 1996 में भारत पर जीत दर्ज की जबकि 2004 में भारत विजयी रहा। भारत ने पिछली बार मलेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीता था। कोरोना महामारी के कारण 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था।

फाइनल तक के सफर में दोनों टीमें अपराजेय रहीं

देखा जाए तो फाइनल तक के सफर में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपराजेय रहीं। दोनों का सामना लीग चरण में भी हुआ था, लेकिन वह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत बेहतर गोल औसत के आधार पर लीग चरण में शीर्ष पर रहा। भारत ने पहले मैच में चीनी ताइपे को 18-0 से हराया जबकि जापान को 3-1 और थाईलैंड को 17-0 से मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 9-1 से हराया। वहीं पाकिस्तान ने लीग चरण में चीनी ताइपे को 15-1, थाईलैंड को 9-0 व जापान को 3-2 से हराया था जबकि सेमीफाइनल में उसने मलेशिया को 6-2 से शिकस्त दी थी।

Exit mobile version