Site icon hindi.revoi.in

एफआईएच प्रो लीग : भारत की पहली पराजय, 5-2 की जीत से फ्रांस ने हिसाब बराबर किया

Social Share

पोचेफस्‍ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), 13 फरवरी। भारत को यहां एफआईएच प्रो लीग पुरुष हॉकी में पहली पराजय का सामना करना पड़ा, जब शुक्रवार की रात फ्रांस ने उसे 5-2 से हराया और अपनी पिछली पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया।

भारत ने जीते थे शुरुआती दोनों मैच

गौरतलब है कि प्रो लीग के पहले चरण में भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे। मनप्रीत सिंह की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने पहले मैच में फ्रांस को 5-0 से हराया था और फिर जुगराज सिंह की हैट्रिक की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 10-2 से मात दी थी।

 

मध्यांतर तक 1-1 की बराबरी के बाद हावी हुई फ्रांसीसी टीम

फ्रांस के खिलाफ दूसरे मैच में आधे समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। लेकिन दूसरे हाफ में फ्रांसीसी टीम हावी हो गई। भारत की ओर से जर्मनप्रीत सिंह ने 22वें और हरमनप्रीत सिंह ने 57वें मिनट में दो गोल किए। फ्रांस के लिए विक्टर चार्लेट ने 16वें और 59वें मिनट में दो गोल दागे जबकि विक्टर लॉकवुक ने 35वें, चार्ल्स मेसन ने 48वें और टिमोथी क्लेमेंट ने 7वें मिनट में एक-एक गोल किया।

स्वदेश वापसी से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ अंतिम मैच

भारतीय टीम स्वदेश लौटने से पहले आज रात दक्षिण अफ्रीका से अपना अंतिम मुकाबला खेलेगी। इसके बाद भुवनेश्वर में 26 फरवरी से प्रो लीग के अगले चरण में उसका मुकाबला स्पेन से होगा।

अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर पिछड़ा

फिलहाल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रही प्रो लीग के तहत नौ टीमों की अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है। उसने तीन मैच खेलकर दो जीत से छह अंक बटोरे हैं। इंग्लैंड, अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर हैं। नीदरैंड्स ने शुक्रवार को यहीं दक्षिण अफ्रीका को 6-2 से हरा पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की वहीं ब्यूनस आयर्स में मेजबान अर्जेंटीना ने गत चैंपियन व विश्व नंबर एक बेल्जियम को 2-1 से मात दी। अर्जेंटीना का यह जहां पहला मैच था वहीं बेल्जियम को पांच मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी।

Exit mobile version