Site icon hindi.revoi.in

महिला ACT हॉकी : भारत ने शीर्षस्थ रहकर राउंड रॉबिन लीग चरण का किया समापन, जापान को 3-0 से दी शिकस्त

Social Share

राजगीर (बिहार), 17 नवम्बर। सेमीफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुके गत चैम्पियन व मेजबान भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को जापान पर भी 3-0 से जीत दर्ज की और शीर्षस्थ रहते हुए रॉउंड रॉबिन लीग का समापन किया।

दीपिका ने फिर ठोके 2 गोल, पांच मैचों में कर चुकी हैं 10 गोल

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए गए दिन के अंतिम मैच में टूर्नामेंट की सर्वोच्च स्कोरर दीपिका (47वां व 48वां मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल किए और पांच लीग मैचों में अपने गोलों की संख्या 10 तक पहुंचा दी। वहीं उप कप्तान नवनीत कौर ने गोलरहित मध्यांतर के बाद 37वें मिनट में विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारत का खाता खोला था।

भारत ने वस्तुतः शनिवार को ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया था, जब उसने खुद से ऊंची रैंकिंग वाले पेरिस ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन को चौंकाते हुए 3-0 से हराने के साथ उसका अजेय क्रम तोड़ दिया था। वैसे चीन भी कल ही अंतिम चार का टिकट हासिल कर चुका था।

मलेशिया व जापान ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप

हालांकि राउंड रॉबिन लीग मुकाबलों के अंतिम दिन आज सेमीफाइनल के बचे दो स्थानों के लिए जापान (विश्व रैंकिंग 11), कोरिया (विश्व रैंकिंग 15) व मलेशिया (विश्व रैंकिंग 23) के बीच कश्मकश थी, जिसमें कोरिया को मायूस होना पड़ा क्योंकि मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया जबकि चीन ने दक्षिण कोरिया को समान अंतर से मात दी।

सेमीफाइनल में भारत की मंगलवार को जापान से टक्कर होगी

दरअसल भारत ने सभी पांचों मैच जीतकर सर्वाधिक 15 अंक अर्जित किए जबकि चीन (12) दूसरे स्थान पर रहा। मलेशिया (छह अंक) व जापान (पांच अंक) ने तीसरे व चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल लाइनअप पूरी की। भारत मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि चीन का मुकाबला मलेशिया से होगा।

जापान ने आधे समय तक मेजबानों को गोल रहित रोक रखा था

मुकाबले की बात करें तो भारत ने शुरू से ही गेंद पर दबदबा बनाए रखा और पहले क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि गेंद पर नियंत्रण के बावजूद भारतीय टीम विरोधियों को मात देने में विफल रही। जापानी गोलकीपर यू कुडो ने बहुत ही धैर्य और खेल भावना का परिचय दिया और लगातार गोल बचाए। दूसरे क्वार्टर में भी कुडो ने लगातार तीन गोल बचाए और भारत को बढ़त लेने से रोका।

Exit mobile version