Site icon hindi.revoi.in

कैलिफोर्निया में BAPS हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, सख्त काररवाई की मांग की

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिन्दू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ‘कड़ी काररवाई’ की मांग की। भारत ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘सरकार ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिन्दू मंदिर को अपवित्र करने संबंधी घटना की खबर देखी है और हम इस तरह के घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी काररवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।’ जायसवाल घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इसके पूर्व बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने शनिवार को कहा कि चीनो हिल्स में श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र को किया गया। ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने पोस्ट किया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया तथा इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित मंदिर में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। इसने कहा, ‘हिन्दू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।’

Exit mobile version