Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : शिखर धवन ने ‘क्लीन स्वीप’ के बीच महेंद्र सिंह धोनी व अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। भारत ने बुधवार को यहां बारिश से बाधित तीसरे व आखिरी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 119 रनों के बड़े अंतर से हराकर जहां क्लीन स्वीप किया वहीं टीम इंडिया के कार्यकारी कप्तान शिखर धवन ने अपनी 37वीं अर्धशतकीय पारी (58 रन, 74 गेंद, सात चौके) के बीच दो पूर्व कप्तानों – महेंद्र सिंह धोनी और मो. अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया।

विंडीज के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

दरअसल, धवन ने मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में कुल 168 रन बनाये और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 1012 के स्कोर के साथ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने दो पूर्व कप्तानों – धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने 1,006 और अजहरुद्दीन ने 998 रन बनाए थे। हालांकि धवन अभी पूर्व कप्तान विराट कोहली (2,182) और मौजूदा नियमित कप्तान रोहित शर्मा (1586) से काफी पीछे रहते हुए तीसरे स्थान पर हैं।

एशिया के बाहर धवन ने खेली 29वीं अर्धशतकीय पारी

इसी क्रम में धवन का एशिया के बाहर खेले गए मुकाबलों में यह 29वां अर्धशतक था जबकि धोनी के नाम भी एशिया के बाहर वनडे क्रिकेट में इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि इस लिस्ट में एक अन्य पूर्व कप्तान विराट कोहली 49 पचासों के साथ शीर्ष पर हैं।

एशिया के बार सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (48), मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (42), पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (38) और मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (36) भी शामिल हैं।

अंतिम मैच में वेस्टइंडीज डी/एल पद्धति में 119 रनों से परास्त

क्वींस पार्क ओवल में खेले गए मुकाबले की बात करें तो भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के सहारे वेस्टइंडीज को 119 रनों से शिकस्त दी और तीन मैचों की सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया। इसी मैदान पर खेले गए पहले दोनों मैचों में उभय पक्ष ने 300 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया था, जिनमें भारत ने क्रमशः तीन रन और दो विकेट की रोमांचक जीत हासिल की थी।

बारिश के चलते शतक से 2 रन दूर रह गए शुभमन गिल

भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन गिल (नाबाद 98 रन, 98 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की मदद से 36 ओवरों में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। तभी बारिश के चलते काफी देर तक खेल रोकना पड़ा।

स्कोर कार्ड

दोबारा खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य  मिला था। लेकिन युजवेंद्र चहल (4-17) और उनके साथी गेंदबाजों के सम्मुख कैरेबियाई टीम 26 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई। सीरीज में कुल 205 रन बनाने वाले शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया।

5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल

वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। दोनों को आराम दिया गया है।

Exit mobile version