Site icon hindi.revoi.in

ACC अंडर-19 एशिया कप : भारत फाइनल में परास्त, 59 रनों की जीत से बांग्लादेश ने बचाई उपाधि

Social Share

दुबई, 8 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रविवार का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा, जिसकी तीन टीमों को हार का सामना करना पड़ा। सबसे पहले एडिलेड में टीम इंडिया को दिवा-रात्रि द्वितीय टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी। फिर ब्रिस्बन में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने दूसरे एक दिनी में भारत को 122 रनों से शिकस्त दी और अंत में यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ACC अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आठ बार के पूर्व चैम्पियनों को गत विजेता बांग्लेदश के हाथों 59 रनों से पराजय झेलने के साथ पहली बार उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

वैभव व आयुष के जल्द लौटने के दबाव से उबर नहीं सकी भारतीय टीम

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेश ने रिजान हुसैन (47 रन, 65 गेंद, तीन चौके), मोहम्मद शिहाब जेम्स (40 रन, 67 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व फरीद हसन (39 रन, 49 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से 49.1 ओवरों में 198 रन बनाए। जवाब में दो शीर्ष क्रम के दो स्टार बल्लेबाजों – वैभव सूर्यवंशी (9) व आयुष म्हात्रे (1) की जल्द विदाई से दबाव में आई भारतीय टीम 35.2 ओवरों में 139 रनों तक ही पहुंच सकी। इसके साथ ही बांग्लादेश उपाधि रक्षा में सफल हो गया, जिसने सेमीफाइनल में भी जानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत को फाइनल का सफर तय कराने वाले आयुष व वैभव के जल्द निकलने के बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे और कप्तान मोहम्मद अमान (26 रन, 65 गेंद, एक चौका), हार्दिक राज (24 रन, 21 गेंद, तीन चौके), केपी कार्तिकेय (21 रन, 43 गेंद, दो चौके) व सी आंद्रे सिद्धार्थ (20 रन, 35 गेंद, तीन चौके) की कोशिशें टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं। बांग्लादेश के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ इकबाल हुसैन एमॉन (3-24) व अजिजुल हाकिम (3-8) ने आपस में छह विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व बांग्लादेशी पारी में 66 पर तीन विकेट गिरने के बाद मो. शिहाब व रिजान हुसैन के बीच 62 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। बाद में फरीद हसन ने टीम को 190 के पार पहुंचाया। भारत के लिए युद्धजीत गुहा (2-29), चेतन शर्मा (2-48) व हार्दिक राज (2-41) ने आपस में छह विकेट बांटे।

Exit mobile version