Site icon hindi.revoi.in

इंदौर टेस्ट : भारत तीसरे ही दिन 9 विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में पहुंचा

Social Share

इंदौर, 3 मार्च। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर ऑस्ट्रेलिया मेजबान भारत से इक्कीस साबित हुआ और ट्रैविस हेड (49 नाबाद) और मार्नस लाबुशाने (28) ने श्रृखंला के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच से पहले ही भारत द्वारा दिये गये 76 रनों का आसान लक्ष्य पाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर ली। इस शानदार जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

घरेलू सीरीज में भारत को 2 वर्ष बाद हार का सामना करना पड़ा

दूसरी तरफ भारत को दो वर्ष बाद घर में पहली हार का सामना करना पड़ा। घरेलू सरजमीं पर अंतिम बार उसे 2021 में इंग्लैंड ने पराजित किया था। इस हार के चलते गत डब्ल्यूटीसी उपजेता टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं क्योंकि उसे लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में जगह बनाने के लिए अब अहमदाबाद टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा भारत यदि अहमदाबाद टेस्ट नहीं जीत पाया तो उसे श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा।

 

देखा जाए तो मैच के ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाने की पटकथा अनुभवी ऑफ स्पिनर व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नेथन लॉयन ने भारत की दूसरी पारी में आठ विकेट चटका कर गुरुवार को ही लिख दी थी, जिस पर आज ट्रैविस और मार्नस की जोड़ी ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी कर मुहर लगा दी।

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि आज अपने पहले ही ओवर उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल कर थोड़ा रोमांच पैदा किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीयों को और कोई मौका दिये बिना जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बना कर 88 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में भी भारत का प्रदर्शन दयनीय रहा और पूरी टीम 163 रनों पर लुढ़क गयी थी। मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे ऑस्टेेलिया ने एक विकेट पर 78 रन बना कर पूरा कर लिया।

Exit mobile version