Site icon Revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : कप्तान छेत्री के इकलौते गोल से भारत ने बांग्लादेश को हराया, नॉकआउट की उम्मीदें जीवंत

Social Share

हांगझू, 21 सितम्बर। कप्तान सुनील छेत्री के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 1-0 से हराकर एशियाई खेलों के नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखीं।

अब रविवार को म्यामां से होगी भिड़ंत

दो दिन पूर्व मेजबान चीन के हाथों 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किए। भारत अब रविवार (24 सितम्बर) को म्यांमा से खेलेगा, जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था और आज उसकी चीन से मुलाकात होनी है।

छेत्री ने खेल समाप्ति से 5 मिनट पूर्व सुनिश्चित की जीत

जियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में 39 वर्षीय करिश्माई स्ट्राइकर छेत्री ने खेल समाप्ति से पांच मिनट पूर्व 85वें मिनट में पेनाल्टी से मैच का एकमात्र व निर्णायक गोल किया। बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगाई, लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाई गई शानदार किक को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गई। बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनाल्टी प्रदान की गयी, जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया था।

भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था, जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया। सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली, लेकिन उनका बायें कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया। पहला हाफ गोलरहित रहा, जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था, लेकिन चीन खिलाफ एकलौता गोल करने वाले राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रास का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके और यह शॉट दिशा भटक गया।

भारत ने मैच में तीन बदलाव किए। पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था, जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया। रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले।

मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने कहा, ‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिनों में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा।’