Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : बांग्लादेश को 103 रनों से हरा भारत फाइनल में, श्रीलंका से खिताबी मुलाकात

Social Share

शारजाह, 30 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए गुरुवार का दिन काफी खुशगवार गुजरा। उधर सेंचुरियन में सीनियर टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की तो यहां अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को 103 से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 243 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 38.2 ओवरों में 140 रनों पर ही सिमट गई। भारत की शुक्रवार को दुबई में श्रीलंका से खिताबी मुलाकात होगी। श्रीलंका ने आज ही दुबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रनों से मात दी।

भारत के लिए शेख रशीद ने खेली नाबाद 90 रनों की पारी

भारतीय पारी में तीसरे क्रम पर उतरे शेख रशीद ने नाबाद 90 रनों (108 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर दल को ढाई सौ के पास पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ‘मैन ऑफ द मैच’ रशीद ने 22वें ओवर में 62 पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान यश धुल (26) के साथ चौथे विकेट पर 41 और राज बावा (23) के साथ पांचवें विकेट पर 46 रनों की उपयोगी भागीदारियों के बीच रन गति बढ़ाई। फिर अंत में उन्होंने विक्की ओस्टवाल (नाबाद 28 रन, 18 गेंद, तीन चौके) के नौवें विकेट पर 50 रनों की साझेदारी से दल को ढाई सौ के लपेटे में पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए रकिबुल हसन ने 41 पर तीन विकेट लिए।

भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल का स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में भारतीय गेंदबाजों की कसावट के सम्मुख बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा खुल नहीं सके। अरिफुल इस्लाम (42 रन रन, 77 गेंद, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा सिर्फ ओपनर महफिजुल इस्लाम (26 रन, 23 गेंद, पांच चौके) 20 से ऊपर जा सके। राजवर्धन, रवि कुमार, राज बावा व विक्की ने आपस में आठ विकेट बांटे।

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल का स्कोर कार्ड

उधर दुबई के आईसीसीए ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवरों में 147 रनों तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन पाकिस्तानी टीम 49.3 ओवरों में 125 रनों पर ही बिखर गई।

Exit mobile version