नई दिल्ली, 7 जनवरी। भारत ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 150 करोड़ के आंकडे को पार कर इतिहास रच दिया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि एक वर्ष से भी कम समय कुल 357 दिनों में हासिल की गई है।
16 जनवरी, 2021 को हुई थी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से देश ने 90 प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीके की पहली डोज और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल किया है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत पिछले साल 21 अक्टूबर को केवल 279 दिनों में 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया गया था।
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर दी देश को बधाई
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘साल की शुरुआत देश ने 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण से की थी और आज वर्ष के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है।’
देश ने उस संकल्प को शिखर तक पहुंचाया, जिसकी शुरुआत शून्य से हुई थी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से इस उपलब्धि के लिए देश के वैज्ञानिकों का, वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर्स का, हमारे हेल्थ सेक्टर से जुड़े साथियों का धन्यवाद करता हूं। सबके प्रयासों से ही देश ने उस संकल्प को शिखर तक पहुंचाया है, जिसकी शुरुआत हमने शून्य से की थी।’
उन्होंने कहा, ‘आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। सिर्फ 5 दिन के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। ये उपलब्धि पूरे देश की है, हर सरकार की है।’