Site icon Revoi.in

कोरोना से लड़ाई : भारत ने रचा इतिहास, टीकाकरण में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार

Social Share

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। कोरोना महामारी से वैश्विक लड़ाई के बीच भारत ने गुरुवार को इतिहास रच दिया, जब देश ने कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया। भारत में इसी वर्ष 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान का शुरुआत की गई थी और 100 करोड़ का यह मैराथन आंकड़ा छूने में कुल 279 दिन लगे।

पीएम मोदी बोले – यह भारतीय विज्ञान की जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कोरोना से लड़ाई के बीच इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।’

अमित शाह ने कहा – इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं।’

दूरदर्शी पीएम के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल : मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।’

लोगों ने अनुशासन रखा, तब पाया लक्ष्य – भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोरोना टीकाकरण के रिकॉर्ड पर कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सिनेशन का आंकड़ा पार किया है।

योगी आदित्यनाथ बोले – कोरोना की हार तय

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है। कोरोना की हार तय है।’

सिर्फ 9 माह में हासिल किया लक्ष्य : डॉ. वी.के. पॉल

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर कहा, ‘भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल नौ महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए एक बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है।’

18+ आबादी का 74.9 फीसदी कम से कम एक डोज ले चुका

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान का उल्लेखनीय पहलू यह है कि भारत की 18+ आबादी का 74.9 फीसदी कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9% पूरी तरह वैक्सिनेटेड हो चुका है।

टीकाकरण के मामले में शीर्ष 5 राज्य

उत्तर प्रदेश –  12,21,40,914.

महाराष्ट्र – 9,32,00,708.

पश्चिम बंगाल – 6,85,12,932.

गुजरात – 6,76,67,900.

मध्य प्रदेश – 6,72,24,286.

कोरोना टीकाकरण अभियान इस प्रकार आगे बढ़ा