Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम टेस्ट : जो रूट और जॉनी बेयरस्टो से पार नहीं पा सका भारत, इंग्लैंड ने 2-2 से बराबरी पर छुड़ाई सीरीज

Social Share

बर्मिंघम, 5 जुलाई। मेहमान गेंदबाज आशंकाओं के अनुरूप एजबेस्टन ग्राउंड पर पांचवें व अंतिम दिन मंगलवार को कोई करिश्मा नहीं कर सके और जो रूट (नाबाद 142 रन, 173 गेंद, एक छक्का, 19 चौके) व जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 114 रन, 145 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) के प्रतापी शतकीय प्रहारों से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पुनर्व्यवस्थित पांचवें टेस्ट में लंच के पहले ही सात विकेट की प्रभावी जीत से सीरीज 2-2 की बराबरी पर छुड़ा ली।

 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें व अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय शिविर में कोविड-19 मामलों के बाद पांच मैचों की सीरीज पूरी नहीं हो सकी थी। सीरीज रुकने तक भारत ने 2-1 की बढ़त ले रखी थी। बाद में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने आपसी सहमति से पांचवें टेस्ट को पुनर्व्यवस्थित किया था, जिसका अब समापन हुआ। हालांकि इंग्लैंड की धरती पर 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज जीतने की देहरी पर पहुंचने के बाद भारत ठिठक गया। अब दोनों टीमें तीन टी20 (7,9 व 10 जुलाई) और तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (12, 14 व 17 जुलाई) की सीरीज खेलेंगी।

रूट-बेयरस्टो के बीच अटूट 269 रनों की भागीदारी

दरअसल, 378 रनों का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए महज 119 रनों की आवश्यकता थी और उसके पास सात विकेट सुरक्षित थे। लेकिन 3-259 से पारी आगे बढ़ाने वाले रूट व बेयरस्टो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने भारत के प्रत्येक गेंदबाज को सहजता से खेला और चौथे विकेट पर 269 रनों की अटूट साझेदारी से 76.4 ओवरों में दल की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

वस्तुतः इंग्लैंड की यह असाधारण वापसी थी क्योंकि पहली पारी में 132 रनों की लीड खाने के बीच मैच के पहले तीन दिनों तक वह पूरी तरह बैकफुट पर नजर आया था। लेकिन अंतिम दो दिनों में उसके खिलाड़ियों ने मुकाबले का पासा पलट कर रख दिया। पहले गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भारत को कम स्कोर पर सीमित किया और फिर बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

इंग्लैंड सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करने में सफल

इंग्लैंड इसके साथ ही अपने टेस्ट इतिहास में सर्वोच्च लक्ष्य का सफल पीछा करने में सफल हो गया। इसके पूर्व सर्वोच्च लक्ष्य का सफल पीछा 2019 में हुआ था, जब बेन स्टोक्स के शानदार नाबाद शतक के दम पर उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट में 359 रन का लक्ष्य पार किया था।

बेयरस्टो प्लेअर ऑफ द मैच, रूट और बुमराह बने प्लेअर ऑफ द सीरीज

टेस्ट करिअर का 12, मैच का दूसरा और चालू सत्र का छठा शतक जड़ने वाले बेयरस्टो को ‘प्लेअर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि टेस्ट करिअर का 28वां सैकड़ा ठोकने वाले जो रूट इंग्लैंड के ‘प्लेअर ऑफ द सीरीज’ बने। उन्होंने चार शतक सहित 105.28 के औसत से कुल 737 रन बनाए। वहीं सीरीज में कुल 23 विकेट लेने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह भारत के ‘प्लेअर ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए।

Exit mobile version