भुवनेश्वर, 5 दिसंबर। उपाधि रक्षा की उम्मीद टूटने के बाद गत चैंपियन भारत रविवार को यहां कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में फ्रांस के हाथों 1-3 से हारकर एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल करने में असफल रहा और उसे चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। कलिंगा स्टेडियम में इसके बाद खेले गए रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने छह बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती।
फ्रांसीसी कप्तान टिमोथी क्लेमें ने जमाई हैट्रिक
फ्रांसीसी कप्तान टिमोथी क्लेमें ने मेजबानों को फिर चौंकाने के लिए हैट्रिक लगाई और अपनी टीम को कांस्य पदक दिलाने में सफल रहे। ‘मैन ऑफ द मैच’ क्लेमें ने फ्रांस के लिए 26वें, 34वें और 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भुनाए जबकि भारत का एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको ने 42वें मिनट में किया।
📸 | Moments from an exciting game against France 💙❤️
Good game, @FF_Hockey 🤝#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/ZsASHUmkbE
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 5, 2021
लीग चरण के पहले मैच में भी फ्रांस ने भारत को हराया था
देखा जाए तो क्वार्टरफाइनल में गत उपजेता बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह भारतीयों के लिए लगातार दूसरा फ्लॉप शो रहा, जिन्हें सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-4 से मात खानी पड़ी थी। वस्तुतः तीसरे-चौथे स्थान का मैच भारत के लिए टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में फ्रांस के हाथो मिली 4-5 की हार का बदला चुकता करने का मौका था,
फ्रांस के 14 के मुकाबले सिर्फ 3 शॉर्ट कॉर्नर पा सका भारत
पिच पर फ्रांस की टीम काफी बेहतर थी, जिसने पहले क्वार्टर में धीमी शुरुआत के बाद नियंत्रण बनाया और 14 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। वहीं भारतीय टीम केवल तीन पेनाल्टी कॉर्नर ही हासिल कर सकी, जिनमें एक पर भी गोल नहीं किया जा सका। गोल रहित पहले क्वार्टर के बाद फ्रांसासी टीम आधे समय तक एक गोल से आगे थी तो तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक किया जबकि क्लेमे ने अंतिम क्वार्टर में अपना और फ्रांस का तीसरा गोल किया।
Celebrations continue for #losleoncitos, who have emerged victorious at the FIH Odisha Hockey Men's Junior World Cup 2021.
Argentina won their second Hockey Junior World Cup title after a 4-2 win over Germany. #RisingStars #JWC2021 #HockeyInvites @ArgFieldHockey pic.twitter.com/8MsnLGq35j
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 5, 2021
जर्मनी के खिलाफ खिताबी जीत में अर्जेंटीना के डोमेन की तिकड़ी
उधर जर्मनी के खिलाफ अर्जेंटीना की खिताबी जीत में लॉटारो डोमेन ने तिकड़ी जमाई। उन्होंने 10वें, 25वें और 50वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर अपने तीनों गोल किए। दल का चौथा गोल खेल के अंतिम मिनट में फ्रांको अगस्टिनी ने किया।
आधे समय तक 0-2 से पिछड़ी जर्मन टीम ने हालांकि संघर्षपूर्ण वापसी की और जूलियस हेनर (36वां मिनट) व मासी फेंट (47वां मिनट, पेनाल्टी कॉर्नर) के गोल से चौथे क्वार्टर में एक समय 2-2 की बराबरी कर ली थी।
लेकिन अंतिम 11 मिनट में लैटिन अमेरिकी टीम ने दो गोल ठोक कर छह बार के पूर्व चैंपियनों को मायूस कर दिया। अर्जेंटीनी टीम ने जहां अपने तीनों शॉर्ट कॉर्नर भुनाए वहीं जर्मनी के खिलाड़ी पांच में सिर्फ एक पेनाल्टी कॉर्नर गोल में बदल सके।