हांगझू, 6 अक्टूबर। भारत यहां 19वें एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में दोहरे स्वर्ण पदक की देहरी पर जा पहुंचा है। इस क्रम में देश की पुरुष व महिला टीमों ने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाकर फाइनल का सफर तय कर लिया है।
पुरुष टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी, महिलाएं नेपाल पर बीस छूटीं
एशियाई खेलों के पिछले आठ संस्करणों में लगातार सात बार की चैम्पियन रही भारतीय पुरुष टीम ने झियावशन गुआली स्पोर्ट्स सेंटर के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जहां 61-14 से शिकस्त दी वहीं दो बार की पूर्व चैम्पियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।
INTO THE FINALS! 🤩
Our Indian Men's Kabaddi Team with power-packed raids and solid defense, are heading into the FINAL showdown at the #AsianGames2022🔥
Go for GOLD, champs🤩🌟 🇮🇳 is rooting for you all!!#Cheer4India#JeetegaBharat#BharatAtAG22#Hallabol pic.twitter.com/6kGKc41Dy7
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023
पुरुषों की अब ईरान से होगी टक्कर, महिलाओं का चीन ताइपे से मुकाबला
जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुषों की अब शनिवर को फाइनल में ईरान से टक्कर होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में चीनी ताइपे 47-24 से परास्त किया। जकार्ता में ईरान ने सेमीफाइनल भारत को हराया था। एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किए जाने के बाद वह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। उधर भारतीय महिलाओं की अब शनिवार को फाइनल में चीनी ताइपे से टक्कर होगी, जिसने ईरान को कड़े मुकाबले में 35-24 से शिकस्त दी।
भारतीय पुरुषों ने पाकिस्तान को 6 बार ऑल आउट किया
मुकाबले की बात करें तो पवन सहरावत की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी। पहले सत्र के आखिर में उसने 30-5 से बढ़त बना ली थी। भारतीयों ने पाकिस्तान को छह बार ऑल-आउट किया जबकि मुहम्मद इमरान की अगुवाई वाली विरोधी टीम अच्छी शुरुआत के बाद पूरे मैच में भारत की संतुलित टीम के आगे संघर्ष करती नजर आई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पाकिस्तान को मैच में चौथा ऑल-आउट झेलना पड़ा और 40-8 के स्कोर के साथ भारतीय टीम की बढ़त 32 अंकों की हो गई। इसके बाद भी भारत ने लगातार अंक अर्जित करना जारी रखा और पाकिस्तानियों के पास भारतीय अटैक व डिफेंस का कोई जवाब नहीं था। इसी क्रम में भारत ने पांचवां और छठा ऑल-आउट हासिल कर स्कोर को 59-10 कर दिया और आसान जीत हासिल की।
भारतीय महिलाओं के सामने 5 बार ऑल आउट हुई नेपाली टीम
उधर महिलाओं के सेमीफाइनल में गत उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई। अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑल आउट किया।