मनीला, 30 अप्रैल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्षस्थ भारतीय शटलर पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में पराजय के साथ ही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से देश की चुनौती समाप्त हो गई। मंटिनलुपा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट नंबर पर शनिवार को खेले गए महिला एकल सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय जापानी दिग्गज अकाने यामागुची ने पहला गेम गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और चतुर्थ सीड सिंधु को 13-21, 21-19, 21-16 से शिकस्त दी।
सिंधु को दूसरी बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा
वर्ष 2014 के बाद इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचीं विश्व नंबर सात सिंधु ने एक घंटा छह मिनट की इस कश्मकश का पहला गेम किसी दिक्कत के बिना जीत लिया। लेकिन विश्व नंबर दो यामागुची ने दूसरे गेम में कड़े संघर्ष के बीच जीत हासिल कर मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंतिम क्षणों में जापानी खिलाड़ी ज्यादा ही तेज साबित हुई। इसके साथ ही सिंधु को दूसरी बार प्रतियोगिता में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
Day 5 Smart Badminton Asia Championships 2022: Results Update
Semifinals: Women's Singles
Akane Yamaguchi 🇯🇵 vs Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 : 13-21, 21-19, 21-16📸: Jerry Lee & Emman Flavier #Badminton #BadmintonAsia #BAC2022 pic.twitter.com/bqCkT6qwHT
— Badminton Asia (@Badminton_Asia) April 30, 2022
सिंधु से 22वीं मुलाकात में नौवीं जीत के बावजूद 9-13 से पिछड़ रहीं यामागुची की अब फाइनल में गैर वरीय चीनी स्पर्धी वांग झी यी से टक्कर होगी। वांग ने दूसरी सीड कोरियाई एन येयंग को 63 मिनट में 10-21, 21-12, 21-16 से परास्त किया।
सात्विक व चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में परास्त