Site icon hindi.revoi.in

एशियाई बैडमिंटन : पीवी सिंधु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त, सेमीफाइनल में यामागुची ने दी शिकस्त

Social Share

मनीला, 30 अप्रैल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्षस्थ भारतीय शटलर पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में पराजय के साथ ही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से देश की चुनौती समाप्त हो गई। मंटिनलुपा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट नंबर पर शनिवार को खेले गए महिला एकल सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय जापानी दिग्गज अकाने यामागुची ने पहला गेम गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और चतुर्थ सीड सिंधु को 13-21, 21-19, 21-16 से शिकस्त दी।

सिंधु को दूसरी बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

वर्ष 2014 के बाद इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचीं विश्व नंबर सात सिंधु ने एक घंटा छह मिनट की इस कश्मकश का पहला गेम किसी दिक्कत के बिना जीत लिया। लेकिन विश्व नंबर दो यामागुची ने दूसरे गेम में कड़े संघर्ष के बीच जीत हासिल कर मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंतिम क्षणों में जापानी खिलाड़ी ज्यादा ही तेज साबित हुई। इसके साथ ही सिंधु को दूसरी बार प्रतियोगिता में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सिंधु से 22वीं मुलाकात में नौवीं जीत के बावजूद 9-13 से पिछड़ रहीं यामागुची की अब फाइनल में गैर वरीय चीनी स्पर्धी वांग झी यी से टक्कर होगी। वांग ने दूसरी सीड कोरियाई एन येयंग को 63 मिनट में 10-21, 21-12, 21-16 से परास्त किया।

सात्विक व चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में परास्त

इसके पूर्व शुक्रवार को देर शाम पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई, जब तीसरे नामांकित सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पांचवें वरीय थाईलैंड के आरोन चिआ और सोह वूई यिक ने 53 मिनट में 12-21, 21-14, 21-16 से परास्त किया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ भारतीय टीम की यह लगातार चौथी पराजय थी। एकल व युगल में अन्य भारतीय खिलाड़ी पूर्व क्वार्टर फाइनल या उसके पहले ही हारकर बाहर हो गए थे।

Exit mobile version