Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : महिला क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, स्मृति मंधाना ने खेली विस्फोटक पारी

Social Share

बर्मिंघम, 31 जुलाई। एजबेस्टन ग्राउंड पर रविवार को गेंदबाजों की कसावट के बाद स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी (नाबाद 63 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) से पाकिस्तान के कस-बल ढीले कर दिए और भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम खेलों में पहली जीत हासिल करने में सफल हो गई।

पाकिस्तानी टीम 99 रनों पर सिमट गई

बारिश के चलते 45 मिनट विलंब से शुरू हुए ग्रुप-ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तानी टीम निर्धारित 18 ओवरों में 99 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में भारतीय महिलाओं ने 11.4 ओवरों में ही दो विकेट पर 102 रन बनाकर 38 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की प्रभावी जीत हासिल कर ली।

भारत को पहले मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी थी। भारत की अब तीन अगस्त को ग्रुप के तीसरे और अंतिम मैच में बारबेडोस से मुलाकात होगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

पाकिस्तान की अंतिम 5 बैटर आठ गेंदों पर लौटीं

पाकिस्तानी टीम को समेटने ने ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (2-15) और वामहस्त स्पिनर राधिका यादव (2-18) ने अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक सफलता पाई। तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। ओपनर मुनीबा अली (32 रन, 30 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बाद दूसरी सर्वोच्च स्कोरर अलिया रियाज (18) रहीं। अंतिम पांच बैटर आठ गेंदों पर सिर्फ चार रनों की वृद्धि पर लौट गईं।

स्कोर कार्ड

कमजोर लक्ष्य के सामने स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा (16 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ मिलकर तेज शुरुआत की और सिर्प 35 गेंदों पर 61 रन जोड़ दिए। शेफाली के लौटने के बाद स्मृति और सब्भिनेनी मेघना (14) के साथ मिलकर स्कोर 94 रन पहुंचाया। लेकिन मेघना लक्ष्य से तनिक पहले 11वें ओवर में लौट गईं। मंधाना ने अगले ओवर में फातिमा सना की गेंद पर विजयी चौका जड़ा।

Exit mobile version