Site icon hindi.revoi.in

सेंचुरियन टेस्ट : भारत की 113 रनों से बड़ी जीत, अंतिम दिन 28 ओवर ही खेल सके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

Social Share

सेंचुरियन, 30 दिसंबर। सुपरस्पोर्ट पार्क में तेज गेदबाजों के वर्चस्व के बीच टीम इंडिया को पांचवें व अंतिम दिन ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस क्रम में भारतीय गेंदबाजों ने 27.5 ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीका के बचे छह बल्लेबाजों को निबटा दिया और मेहमानों ने प्रथम टेस्ट में 113 रनों की बड़ी जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

191 रनों पर सिमट गई दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी

प्रोटियास ने 305 रनों के विजय लक्ष्य के सम्मुख गुरुवार को पू्र्वाह्न 4-94 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो उन्हें जीत के लिए जहां 211 रनों की दरकार थी वहीं भारत सीरीज में बढ़त हासिल करने से छह विकेट दूर था।

अंततः पिछले दो दिनों की भांति बल्लेबाज एक बार फिर गेंदबाजों का समुचित जवाब नहीं दे सके और दक्षिण अफ्रीकी पारी लंच (7-182) के बाद दो ओवरों में ही 191 पर सीमित हो गई।

दक्षिण अफ्रीकी धरती पर चौथी और सेंचुरियन में पहली टेस्ट जीत 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की यह सेंचुरियन में पहली और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर चौथी टेस्ट जीत है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट जोहानेसबर्ग में तीन जनवरी से प्रारंभ होगा। वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने अब तक पांच टेस्ट खेले हैं और उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस दौरान उसने दो टेस्ट जीते हैं और तीन ड्रॉ छूटे हैं।  अंतिम बार 2018 में भारत ने यहां 63 रनों से जीत हासिल की थी।

कुल गिरे 40 विकेटों में 38 पेसरों के नाम रहे

इसमें कोई शक नहीं कि पहली पारी के शतकवीर के.एल. राहुल ने भारत के लिए पहले दिन मजबूत नींव रखी थी और इसका पुरस्कार उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के रूप में दिया गया। लेकिन उसके बाद दोनों टीमों के तेज गेंदबाज ही छाए रहे और एक दिन का पूरा खेल बारिश के धुलने के बावजूद दो सत्रों के शेष रहते ही मैच का फैसला हो गया। इस दौरान कुल गिरे 40 विकेटों में 38 पेसरों के नाम रहे जबकि मैच के अंतिम दो विकेट भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने लगातार गेंदों पर लेकर मेजबान पारी का समापन किया।

विदेशी मैदानों पर सबसे कम टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (77 रन, 156 गेंद, 243 मिनट,12 चौके) ने पिछली शाम के स्कोर 52 रन से आगे खेलना शुरू किया तो उनका साथ देने के लिए टेम्बा बावुमा (नाबाद 35 रन, 80 गेंद, 133 मिनट, चार चौके) उतरे। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई थी कि जसप्रीत बुमराह (3-50) ने दिन के 10वें ओवर में एल्गर को पगबाधा आउट कर दिया (5-130)। इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर सबसे कम 23 टेस्ट मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (21 रन, 28 गेंद, दो चौके) ने बावुमा के साथ मिलकर कुछ समय व्यतीत किया। लेकिन मो. सिराज ने डिकॉक को बोल्ड मारा (6-161) और उसके बाद तो भारतीय जीत समय की बात बन गई।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्रथम टेस्ट स्कोर कार्ड

पूरे मैच में लुंगी एंगीडी की ही भांति आठ शिकार करने वाले मोहम्मद शमी (3-63) ने लंच के पहले विआन मुल्डर (1) को विकेट के पीछे कैच कराया तो दूसरे सत्र के पहले ही ओवर में उन्होंने मार्को जेंसन (13) को भी पंत के ही दस्तानों में भेजा। अगले ओवर में अश्विन भी खाता खोलने में सफल हो गए और अंतिम दो गेंदों पर क्रमशः रबाडा और एंगाडी पैवेलियन लौटेने के साथ भारतीय जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

Exit mobile version