बेनोनी, 16 जनवरी। ओपनरद्वय श्वेता सहरावत (नाबाद 74 रन, 49 गेंद, 10 चौके) और कप्तान शेफाली वर्मा (78 रन, 34 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) के एक और धाकड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने अंडर-19 महिला विश्व कप में सोमवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 122 रनों के बड़े अंतर से हराया और लगातार दूसरी जीत के साथ चार टीमों के ग्रुप डी में स्वयं को सर्वोच्च स्थान पर बरकरार रखा।
India's net run rate gets a boost with a huge win over UAE 🔥
Watch the Women's #U19T20WorldCup for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝: https://t.co/nWg1x7sNQa pic.twitter.com/DqTDqQ1RRb
— ICC (@ICC) January 16, 2023
सहरावत व शेफाली के बीच 51 गेंदों पर 111 रनों की भागीदारी
विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने श्वेता व शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 51 गेंदों पर हुई 111 रनों की साझेदारी की मदद से 20 ओवरों में तीन विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 97 रनों तक ही पहुंच सकी। दो दिन पूर्व इसी मैदान पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से मात देने वाली भारतीय टीम की 18 जनवरी को ग्रुप के तीसरे व अंतिम मैच में स्कॉटलैंड से टक्कर होगी।
Another day, another win for our strong young women at the #U19T20WorldCup. An amazing match through and through, as #TeamIndia dominated @EmiratesCricket in both innings. Congratulations @BCCIWomen! pic.twitter.com/m2lcSg3zhi
— Jay Shah (@JayShah) January 16, 2023
भारत की 18 जनवरी को होगी स्कॉटलैंड से मुलाकात
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी विस्फोटक अर्धशतीय पारियां खेलने वालीं श्वेता व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने शतकीय भागीदारी से दल को मजबूत शुरुआत दी। 51 टी20
जवाबी काररवाई यूएई की सलामी बल्लेबाज व कप्तान तीर्था सतीश (16 गेंद, पांच गेंद, चार चौके) ने पहले ही ओवर में चार चौकों के साथ सकारात्मक शुरुआत की। लेकिन शबनम एमडी ने उन्हें पांचवीं गेंद पर आउट कर दिया। तीर्था के बाद उनकी साथी ओपनर लावण्या केनी (24 रन, 54 गेंद) और माहिका गौर (26 रन, 26 गेंद, दो चौके) ही दहाई का स्कोर पार कर सकीं।