सिलहट, 10 अक्टूबर। सेमीफाइनल का टिकट पहले ही पक्का कर चुकीं भारतीय महिलाओं ने सोमवार को यहां थाईलैंड को नौ विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की राउंड रॉबिन लीग में सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।
थाईलैंड की टीम 37 रनों पर ढेर हो गई
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य थाई टीम 15.1 ओवरों में 37 रनों पर ही ढेर हो गई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्नेह राणा (3-9), राजेश्वरी गायकवाड़ (2-8) व दीप्ति शर्मा (2-8) के सामने थाईलैंड की एकमात्र बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12)
मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने छह ओवरों में एक विकेट खोकर 40 रन बनाए लिए। ओपनर सब्बीनेनी मेघना ने नाबाद 20 रनों (18 गेंद, तीन चौके) की पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद पूजा वस्त्राकर ने 12 रनों की नाबाद पारी खेलकर मेघना के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
सात टीम की राउंड रॉबिन लीग में भारतीय महिलाओं की यह छह मैचों में पांचवीं जीत थी और वह 10 अंक लेकर सबसे ऊपर है। पाकिस्तान व श्रीलंका ने पांच मैचों में चार जीत से बराबर आठ-आठ अंक बटोरे हैं। पाकिस्तान पर चौंकाने वाली जीत दर्ज करने वाली थाई टीम के खाते में छह मैचों में छह अंक हैं। बांग्लादेश (पांच मैचों में चार अंक), यूएई (दो अंक) व मलेशिया (शून्य) अंतिम तीन स्थान पर हैं। शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।