Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : श्रीलंका को हरा भारत ग्रुप में शीर्षस्थ, लगातार तीसरी जीत से सुपर सिक्स में प्रवेश

Social Share

कुआलालम्पुर, 23 जनवरी। ओपनर गोंगाडी त्रिशा की ठोस पारी (49 रन, 44 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से गत चैम्पियन भारत ने गुरुवार को यहां श्रीलंका पर भी 60 रनों की एकतरफा जीत दर्ज की और चार टीमों के ग्रुप ए में अधिकतम छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए ICC अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप के सुपर सिक्स में जगह पक्की कर ली।

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम 58 रनों पर सीमित किया

बेयूमास ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गोंगाडी की मदद से नौ विकेट पर 118 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम तेज गेंदबाजद्वय जोशीथा (2-17) और शबनम शकील (2-9) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 58 रन ही बना सकी।

भारत के साथ ग्रुप ए से श्रीलंका व वेस्टइंडीज भी सुपर सिक्स में

भारत ने ग्रुप के शुरुआती दो मैचों में वेस्टइंडीज और मेजबान मलेशिया को क्रमशः नौ व 10 विकेट से शिकस्त दी थी। ग्रुप ए से भारत व श्रीलंका के अलावा वेस्टइंडीज ने भी सुपर सिक्स में जगह बना ली, जिसने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 53 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। वहीं मलेशियाई टीम स्पर्धा से बाहर हो गई। उधर ग्रुप बी से इंग्लैंड, अमेरिका व ऑयरलैंड, ग्रुप सी से दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया व न्यूजीलैंड और ग्रुप डी से ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड ने सुपर सिक्स में जगह पक्की की है।

सुपर सिक्स चरण में भारत की बांग्लादेश व स्कॉटलैंड से होगी टक्कर

अब सुपर सिक्स ग्रुप एक में प्रारंभिक चरण के ग्रुप ए व ग्रुप डी की टीमों को रखा गया है जबकि सुपर सिक्स ग्रुप दो में प्रारंभिक चरण के ग्रुप बी व ग्रुप सी की टीमों को जगह दी गई है। सुपर सिक्स में भारत 26 जनवरी को बांग्लादेश और 28 जनवरी को स्कॉटलैंड से अपने मैच खेलेगा। सुपर सिक्स के दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें 31 जनवरी को सेमीफाइनल खेलेंगी जबकि दो फरवरी को फाइनल होगा।

स्कोर कार्ड

मैच की बात करें तो भारतीय पारी में गोंगाडी के अलावा मिथिला विनोद (16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और वीजे जोशीथा (14 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। कप्तान निकी प्रसाद (11 रन) ने भी दहाई की संख्या पार की।

श्रीलंका की आधी टीम 12 रनों पर लौट चुकी थी

जवाबी काररवाई में जोशीथा व शबनम ने शुरुआती चार ओवरों में नौ रनों पर श्रीलंका के चार विकेट निकाल दिए। पांचवें ओवर में 12 रनों पर आधी श्रीलंकाई टीम पैवेलियन लौट गई थी। श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवांडी (15 रन, 12 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं। फिर परुनिका सिसोदिया ने भी सात रन देकर दो विकेट लिए।

Exit mobile version