Site icon Revoi.in

एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप : भारत सेमीफाइनल में, दक्षिण कोरिया को 3-0 के शिकस्त दी

Social Share

पोचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), 8 अप्रैल। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप में अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां दक्षिण कोरिया को 3-0 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले हाफ में भारत ने ले रखी थी 2-0 की बढ़त

वर्ष 2013 की कांस्य पदक विजेता भारतीय महिलाओं ने एनडब्ल्यूयू हॉकी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच के पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुमताज खान ने 10वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर पहला गोल किया तो 14वें मिनट में लालरिंदकी ने जमीनी गोल से बढ़त 2-0 कर दी। मध्यांतर तक और कोई गोल नहीं हो सका जबकि तीसरे क्वार्टर के 10वें मिनट में संगीता कुमारी ने जमीनी गोल से भारत का तीसरा व अंतिम गोल किया।

गौरतलब है कि भारत ने लीग मुकाबलों में अजेय रहते हुए नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पूल डी में भारत ने अपने तीनों मैचों में क्रमशः वेल्स (5-1), शक्तिशाली जर्मनी (2-1) और मलेशिया (4-0) को शिकस्त दी थी।

भारत की अब नीदरलैंड्स से होगी मुलाकात

भारत की अब नीदरलैंड्स से मुलाकात होगी, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से परास्त किया। डच महिलाएं टूर्नामेंट में अब तक एक भी गोल खाए बिना 43 गोल कर चुकी हैं। अंतिम आठ को दो अन्य मुकाबलों में इंग्लैंड की अमेरिका और अर्जेंटीना की जर्मनी से टक्कर होगी।

10 अप्रैल को खेले जाएंगे सेमीफाइनल

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 10 अप्रैल को खेले जाएंगे जबकि 12 अप्रैल को फाइनल मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने चार बार इस जूनियर वैश्विक स्पर्धा में खेलने का हक पाया है और 2013 में कांस्य पदक के साथ उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टीम पिछले संस्करण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।