Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराया, सहरावत और शेफाली का धमाका

Social Share

बेनोनी, 14 जनवरी। भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को धमाका कर दिया और ग्रुप डी के अपने पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की।

विलोमूर पार्क में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में भारत ने 16.3 ओवरों में तीन विकेट पर 170 रन बना लिए। ग्रुप के अन्य मैचों में भारत 16 जनवरी को यूएई और 18 जनवरी को स्कॉटलैंड से खेलेगा।

श्वेता 57 गेंदों पर ठोके नाबाद 92 रन, 20 चौके जड़े

भारतीय जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्वेता सहरावत ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने सहरावत 57 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 92 रन ठोक दिए। वहीं भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने एक ओवर में 26 रन कूट डाले। वर्मा ने 16 गेंदों एक छक्का व नौ चौकों की मदद 45 रनों की पारी खेली।

सहरावत और शेफाली के बीच पहले विकेट पर 77 रनों की साझेदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने पॉवर प्ले में ही भारतीय टीम ने 70 रन बना दिए थे। शेफाली और सेहरावत ने पहले सात ओवरों में 77 रनों की साझेदारी की। वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई। इसके बाद श्वेता ने गोंगडी त्रिशा (15 रन, 11 गेंद, तीन चौके), सौम्या तिवारी (10 रन, 14 गेंद, एक चौका) और सोनिया मेंढिया (नाबाद एक रन) के साथ मिलकर दल को मंजिल तक पहुंचा दिया। सहरावत ने सौम्या के साथ ही तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की।

शेफाली ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 31 रन देकर दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनरद्वय सिमोन लॉरेंस (61 रन, 44 गेंद एक छक्का, नौ चौके) और इलांड्री जेंस वान रेंसबर्ग (23 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने चार ओवरों में 56 रन जोड़ दिए थे। लेकिन सोनम यादव ने रेंसबर्ग को लौटाया और उसके बाद शेफाली ने त्वरित अंतराल पर दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया।

स्कोर कार्ड

हालांकि लॉरेंस के साथ मेडिसन लैंड्समान (32 रन, 17 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), कराबो मेसो (नाबाद 19 रन, 11 गेंद, तीन चौके) व मियाने स्मिट (नाबाद 16 रन, नौ गेंद, तीन चौके) ने मिलकर टीम को 166 रनों तक पहुंचाया। लेकिन अंत में सहरावत ने मेजबानों को मायूस कर दिया।

Exit mobile version