Site icon hindi.revoi.in

डेविस कप : भारत ने डेनमार्क को 4-0 से हरा विश्व ग्रुप 1 में अपनी जगह बरकरार रखी

Social Share

नई दिल्ली, 5 मार्च। भारत ने यहां दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ टाई में 4-0 से जीत हासिल कर विश्व ग्रुप 1 में अपनी जगह बरकरार रखी।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने टाई के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को फ्रेडरिक नील्सन व माइकल टोरपेगार्ड को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7 (3), 6-4, 7-6 (4) से हराकर मेजबानों को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिलाई। इसके बाद रामकुमार रामनाथन ने औपचारिकतावश खेले गए पहले उलट एकल में योहानेस इनगिल्डसन को 5-7, 7-5, 10-7 से शिकस्त दी। युकी भाम्बरी और क्रिस्टियान सिग्सगार्ड के बीच प्रस्तावित अंतिम उलट एकल नहीं खेला गया।

रामकुमार और युकी ने पहले दिन जीते थे एकल मुकाबले

रामकुमार रामनाथन और युकी भाम्बरी ने शुक्रवार को पहले दो एकल मैचों में जीत हासिल की थी। रामकुमार ने पहले एकल में क्रिस्टियान सिग्सगार्ड को 6,3, 6-2 से हराया था जबकि युकी भाम्बरी ने माइकल टोरपेगार्ड को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी थी।

बोपन्ना और फरवरी, 2019 के बाद अपना पहला डेविस कप मुकाबला खेलने उतरे दिविज शरण को युगल रबर जीतने के लिए अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना पड़ा। एक घंटा 58 मिनट तक खिंचे मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट टाईब्रेकर  में गंवा दिया। लेकिन रोहन व शरण ने वापसी करते हुए न सिर्फ दूसरा सेट जीता वरन टाईब्रेकर तक खिंचा तीसरा सेट और उसके साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। हालांकि उन्हें इस दौरान तीन मैच अंक भी बचाने पड़े।

16-17 सितम्बर को खेले जाएंगे विश्व ग्रुप 1 के मुकाबले

वर्ष 2022 विश्व ग्रुप 1 प्ले-ऑफ की 12 विजेता टीमें विश्व ग्रुप 1 टाई के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि 12 पराजित टीमें विश्व ग्रुप 2 के मुकाबले खेलेंगी। विश्व ग्रुप 1 और विश्व ग्रुप 2 मुकाबले होम एवं अवे आधार पर इसी वर्ष क्रमशः 16-17 सितम्बर और 17-18 सितम्बर को खेले जाएंगे।

Exit mobile version