नई दिल्ली, 18 दिसम्बर। भारत और ताजिकिस्तान ने ऊर्जा, संपर्क , व्यापार , सुरक्षा और क्षमता बढाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ बनाने के उपायों पर आज यहां व्यापक विचार विमर्श किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत मध्य एशिया संवाद में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजीद्दीन मुहरिद्दीन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
बैठक के बाद श्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, “ ताजिकिस्तान के मेरे मित्र विदेश मंत्री सिरोजीद्दीन के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने ऊर्जा, संपर्क , व्यापार , सुरक्षा और क्षमता निर्माण क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढाने के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया। क्षेत्रीय गतिविधियों के बारे में उनके विचार महत्वपूर्ण हैं। ” इससे पहले उन्होंने ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए कहा था कि वह उनके साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री का कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।