पार्ल, 18 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया अब तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में प्रोटियाज से दो-दो हाथ करने को तैयार है। सीमित ओवरों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां बोलैंड पार्क में खेला जाना है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का भी अनुमान व्यक्त किया है।
2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1 से जीती थी एक दिनी सीरीज
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर खेली गई छह मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी। वह टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका में पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत थी। इस बार नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के.एल. राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
𝐇𝐞𝐚𝐝𝐬𝐡𝐨𝐭𝐬 𝐭𝐢𝐦𝐞 📸 📸
A snippet from #TeamIndia's headshots shoot ahead of the ODI series against South Africa. 👌 👌#SAvIND pic.twitter.com/gPHarEwKTV
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
सामान्यतः दक्षिण अफ्रीकी विकेटों पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। बीती टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही नजारा दिखा था, जब भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह से नाकाम रहे थे। हालांकि बोलैंड पार्क के विकेट पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद रहेगी।
राहुल ने विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की जताई उम्मीद
बतौर कप्तान पहला एक दिनी खेलने के लिए तैयार राहुल ने भी बोलैंड पार्क में तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘मैंने विकेट देखा है और उम्मीद है कि इस मैदान पर स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।’
💬 💬 I've learnt a lot from @msdhoni and @imVkohli. @klrahul11 on his learnings from MS Dhoni & Virat Kohli and leading #TeamIndia in the ODI series against South Africa. 👍#SAvIND pic.twitter.com/1mPm2jKDUB
— BCCI (@BCCI) January 18, 2022
मौसम की बात करें तो पार्ल में गर्मी है। हालांकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। वैसे कुल मिलाकर मौसम साफ और गर्म रहने की उम्मीद है। बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे दो में जीत मिली है और एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सात वनडे खेले हैं और छह में उसे जीत मिली है।