Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : भारत व पाकिस्तान की टीमें बाहर, यूएई और बांग्लादेश के बीच होगा फाइनल

Social Share

दुबई, 15 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हाथों चार विकेट की पराजय के साथ ACC अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट से बाहर हो गई। बांग्लादेश की फाइनल में अब यूएई से टक्कर होगी, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया।

बांग्लादेश के हाथों 4विकेट से हारा भारत

आईसीसी अकादमी ग्राउंड नंबर दो पर भारतीय बल्लेबाज पिच की दोहरी गति से सामंस्य बैठाने में विफल रहे। मुशीर खान (50 रन, 61 गेंद, तीन चौके) और मुरुगन अभिषेक (62 रन, 74 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद टीम 42.4 ओवरों में 188 रनों पर आउट हो गई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मारुफ ने 41 रनों की कीमत पर चार विकेट लेकर भारत के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी 10 ओवरों के अंदर 34 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इस्लाम ने 90 गेंद में 94 रनों (90 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) की पारी खेलने के अलावा अहरार अमिन (44 रन, 101 गेंद, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। बांग्लादेश ने 42.5 ओवरों में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने सात ओवरों के अंदर 13 रनों तक तीन और 61 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। मुशीर और अभिषेक ने सातवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकला, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी।

यूएई की पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेरयुक्त जीत

इससे पहले यूएई की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 47.5 ओवरों में 193 रन पर आउट हो गई। लेकिन उसने पाकिस्तान को 49.3 ओवरों में 182 रनों पर ही आउट कर दिया। बांग्लादेश व यूएई के बीच फाइनल रविवार, 17 दिसम्बर को खेला जाएगा।

Exit mobile version