नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच दोनों देशों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा पर सहमति बनी है। किर्गिज गणराज्य के दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।
A satisfying visit to Kyrgyzstan. Leave with an abiding memory of our cultural connect.
Watch this. pic.twitter.com/pUdk1iDaln
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2021
डॉ. जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि राजधानी बिश्केक किर्गिज गणराज्य के विदेश मंत्री रुसलान कजाकबायेव के साथ उनकी सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बातचीत हुई है। दोनों देश उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक परियोजनाओं को निष्पादित करने पर भी सहमत हुए हैं।
इसके अलावा भारतीय छात्रों की शीघ्र यात्रा अनुमति दिए जाने और उदार वीजा व्यवस्था की आवश्यकता पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। उन्होंने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और किर्गिज गणराज्य का अफगानिस्तान में विकास के प्रति एकसमान दृष्टिकोण है।
Released a dictionary of common words in Hindi and Kyrgyz languages along with FM Kazakbaev.
Thank @iccr_hq and Kyrgyz State Language Commission for this initiative. pic.twitter.com/NnLEklIGD6
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2021
किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की
विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमारी सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए हम उनकी मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। हमारी आर्थिक और विकास साझेदारी और एक दूसरे के बीच संपर्क बढ़ाने पर हमने चर्चा की।’
कजाकिस्तान और आर्मेनिया दौरे पर भी जाएंगे
डॉ. जयशंकर कजाकिस्तान में नूर-सुल्तान में एशिया में बातचीत और विश्वास बहाली के सम्मेलन की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। वह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आर्मेनिया भी जाएंगे। भारत के किसी विदेश मंत्री का स्वतंत्र आर्मेनिया का यह पहला दौरा होगा।