Site icon hindi.revoi.in

भारत ने भी ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों पर लागू कोरोना प्रतिबंधों को वापस लिया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। ब्रिटिश सरकार के रुख में बदलाव आते ही भारत ने भी नरमी बरती और इसी कड़ी मे उसने ब्रिटेन के नागरिकों के भारत आने पर लागू कोविड प्रतिबंधों को वापस ले लिया है।

ब्रिटेन ने बीते दिनों हटाया था भारतीय यात्रियों पर लागू प्रतिबंध

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों की अतिरिक्‍त जांच और 10 दिनों के अनिवार्य क्वारइंटन (एकांतवास) में रहने के नियमों से संबंधित यात्रा परामर्श में ढील दी है। ब्रिटिश सरकार की ओर से कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लेने वाले भारतीय नागरिकों पर अनिवार्य एकांतवास और जांच संबंधी नियम हटाने के फैसले के जवाब में भारत ने यह कदम उठाया है।

भारत ने अक्टूबर की शुरुआत में लगाया था प्रतिबंध

भारत ने इस महीने के शुरू में कहा था कि ब्रिटेन से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को कोविडरोधी टीका लेने के बावजूद 10 दिन के अनिवार्य एकांतवास में रहना होगा। भारत का वह निर्णय भी ब्रिटेन का जवाब था, जिसने भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों पर ये प्रतिबंध लागू किए थे।

पीएम मोदी ने 11 अक्टूबर को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की थी

दोनों देशों के बीच उभरे कूटनीतिक विवाद के बाद उच्चस्तरीय वार्ता हुई और फिर ब्रिटिश सरकार के रुख में बदलाव आया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी हफ्ते गत 11 अक्टूबर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की और भारतीय यात्रियों पर लागू कोविड संबंधित नियम हटाए जाने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया था।

Exit mobile version