Site icon hindi.revoi.in

भारत ने टेस्ट सीरीज में भी किया क्लीन स्वीप, दिवा-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका 238 रनों से पिटा

Social Share

बेंगलुरु, 14 मार्च। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्मीदों के अनुरूप यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी मुकाबला तीसरे ही दिन निबटा दिया और द्वितीय दिवा-रात्रि टेस्ट में 238 रनों की बड़ी जीत से श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली।

ओपनर दिमुथ करुणारत्ने का शतकीय प्रयास निरर्थक

टीम इंडिया की ओर से रखे गए 447 रनों के पहाड़ सरीखे विजय लक्ष्य के सम्मुख ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (107 रन, 174 गेंद, 15 चौके) ने न सिर्फ साहसिक शतक लगाया वरन कुसल मेंडिस (54 रन, 60 गेंद, आठ चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 97 रनों की भागीदारी से अपनी टीम की पराजय को भी थोड़ा विलंबित किया। लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद करुणारत्ने एक छोर पर अकेले नजर आए और पूरी टीम दूसरे सत्र में पानी मध्यांतर के बाद 59.3 ओवरों में 208 रनों पर सीमित हो गई।

 

टीम इंडिया का घरेलू सीजन में पांचवां क्लीन स्वीप

देखा जाए तो घरेलू सीजन में भारत ने हालिया महीनों के दौरान पांचवीं बार विपक्षी टीमों के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। इस दौरान रोहित एंड कम्पनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिनी व टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी और अब उसने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टेस्ट सीरीज के दोनों मैच तीन दिनों में ही निबटा कर मेहमानों का पूर्ण सफाया कर दिया।

श्रेयस मैन ऑफ द मैच तो पंत सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मैच की बात करें तो मूवमेंट व स्पिन से भरपूर चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (92 और 67) जहां ‘मैन ऑफ द मैच’ बने वहीं पहली पारी में भारतीय टेस्ट इतिहास का तीव्रतम पचासा जड़ने वाले ऋषभ पंत को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्होंने दो मैचों में 185 रन बनाए।

बुमराह के नाम 8 विकेट, अश्विन ने डेल स्टेन को पछाड़ा

लेकिन बेंगलुरु टेस्ट में पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंशदान को कहीं से भी कमतर नहीं आंका जा सकता। श्रीलंका की दूसरी पारी में 23 रन खर्च कर तीन विकेट लेने वाले बुमराह ने मैच में आठ विकेट लिए वहीं अश्विन ने दूसरी में 55 रनों पर मिली चार सफलताओं के साथ मैच में छह विकेट लिए और इस क्रम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनियाभर के शीर्ष गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन (439) को पीछे छोड़ दिया। भारत में अनिल कुंबले (619) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके अश्विन का आंकड़ा अब 442 (86 टेस्ट) तक जा पहुंचा है।

करुणारत्ने व मेंडिस की अर्धशतकीय भागीदारी के बाद दरकी श्रीलंकाई पारी

श्रीलंकाई पारी की बात करें तो दिमुथ व मेंडिस ने पिछली शाम के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से सोमवार की दोपहर आगे खेलना शुरू किया और भारतीय गेंदबाजों को पहली सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। अंततः पारी के 20वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 97 रनों की भागीदारी तोड़ते हुए मेंडिस को लौटाकर गेट खोला तो आठ रनों के भीतर तीन बल्लेबाज निकल गए।

स्कोर कार्ड

हालांकि करुणारत्ने ने निरोशन डिकवेला (12) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 55 रन रनों की साझेदारी से स्कोर 150 के पार पहुंचाया। लेकिन चाय (39 ओवरों में 4-151) के बाद अक्षर पटेल (2-37) ने लगातार दो झटके दिए और फिर बुमराह व अश्विन ने करुणारत्ने सहित बचे चार बल्लेबाजों को लौटाकर भारत की शानदार जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

Exit mobile version