Site icon hindi.revoi.in

चीन में डेल्टाक्रॉन की लहर से भारत अलर्ट, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर किया आगाह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 मार्च। चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 महामारी की नई लहर डेल्टाक्रॉन (डेल्टा और ओमिक्रॉन का मिलाजुला स्वरूप)   को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें आगाह किया है।

राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह न हो जाए कि अब नए कोरोना केस की संख्या चिंताजनक नहीं है। उन्होंने सबको चौकन्ना रहते हुए पांच बातों का ख्याल रखने को कहा है। इनमें जांच करन, पता लगाना, इलाज करना, टीकाकरण करना और कोविड अनुकूल व्यवहार करना शामिल है।

पत्र के जरिए केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हिदायत दी गई है कि वो पर्याप्त मात्रा में सैंपल्स भेजते रहें ताकि वक्त रहते नए कोरोना वैरिएंट का पता चल सके। पत्र में कहा गया है कि पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोरोना की नई लहर देखी जा रही है। इसी कारण से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 16 मार्च को एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी जिसमें सुझाव दिया गया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर-शोर से काम करना चाहिए, साथ ही कोविड-19 के हालात पर पूरी नजर रखी जाए। बैठक में उन्होंने टे स्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सिनेशन और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया था।

लोगों को भी सतर्क करते रहने की सलाह

केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार लोगों को कोविड रोधी टीका लेने को प्रोत्साहित करते रहें। साथ ही, लोगों को फेस मास्क पहनते रहने, सार्वजनिक स्थलों या भीड़-भाड़ में एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बरतने और साफ-सफाई पर ध्यान दें। चिट्ठी में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते 25 फरवरी को प्रदेशों से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था, वह चलता रहे, लेकिन लापरवाही नहीं हो।

Exit mobile version