नई दिल्ली, 29 जून। भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम हाल के महीनों में सुधरे प्रदर्शन के सहारे फीफा की नवीनतम विश्व रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंच गई है। इस क्रम में भारतीय टीम ने लेबनान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2018 में भारतीय टीम 96वीं रैंकिंग तक पहुंची थी। लेकिन उसके बाद वह रैंकिंग में 100 से बाहर चली गई थी। फिलहाल पांच वर्षों बाद भारतीयों ने एक बार फिर टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है।
इतिहास में हासिल की गई चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
देखा जाए तो यह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (1204.90 अंक) द्वारा इतिहास में हासिल की गई चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 1996 में टीम की रैंक 94वीं, 1993 में 99वीं और 2017 से 2018 तक 96वीं रैंक पर आ गई थी।
🇮🇳 move up to 1️⃣0️⃣0️⃣ in the latest FIFA Men’s World Ranking 👏🏽
Steadily we rise 📈💪🏽#IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/Zul4v3CYdG
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 29, 2023
फीफा रैंकिंग में सुधार एक जुलाई को दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ (सैफ) फुटबॉल चैम्पियनशिप के महत्वपूर्ण सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए नैतिक प्रोत्साहन के रूप में आएगा। भारत का मुकाबला फीफा विश्व रैंकिंग में 102वें स्थान पर मौजूद लेबनान से होगा।
विश्व चैंपियन अर्जेंटीना व उपजेता फ्रांस शीर्ष दो स्थानों पर
अगर टेबल टॉपर्स की बात करें तो फीफा 2022 चैंपियन अर्जेंटीना शीर्ष पर है और उप विजेता फ्रांस दूसरे स्थान पर है जबकि ब्राजील, इंग्लैंड और बेल्जियम सूची में अगली तीन टीमें हैं। छठे नंबर पर क्रोएशिया, फिर नीदरलैंड्स, आठवें पर इटली और टॉप 10 में आखिरी दो स्थान पुर्तगाल और स्पेन के पास हैं।
फीफा रैंकिंग में आखिरी टीमों में पाकिस्तान 201वें स्थान पर है। अन्य दक्षिण एशियाई फुटबॉल टीमें भी भारत से काफी नीचे हैं, जैसे श्रीलंका 207वें, बांग्लादेश 192वें और नेपाल 175वें स्थान पर हैं।