Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट : भारत सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी

Social Share

एंटीगा, 30 जनवरी। ‘मैन ऑफ द मैच’ वामहस्त पेसर रवि कुमार की मारक गेंदबाजी (3-14) और ओपनर अंगकृष रघुवंशी की उपयोगी बल्लेबाजी (44 रन, 65 गेंद, सात चौके) के सहारे भारत ने यहां बांग्लादेश को 115 गेंदों के रहते पांच विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का स्कोर कार्ड

कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए सुपरलीग क्वार्टर फाइनल में सिक्के की उछाल जीतने वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेशियों को 37.1 ओवरों में 111 रनों पर ही बिखेर दिया। उसके बाद मध्य क्रम की लड़खड़ाहट के बावजूद यश धुल की टीम ने 30.5 ओवरों में पांच विकेट पर 117 रन बना लिए।

भारत की अब ऑस्ट्रेलिया से मुलाकात होगी

रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत की अब एक फरवरी को इसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में टक्कर होगी। उसी दिन एंटीगा में ही नार्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड की मुलाकात अफगानिस्तान से होगी। नार्थ साउंड में ही पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।

बांग्लादेश से मुकाबले की बात करें तो रवि कुमार, विकी ओस्टवाल (2-25) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने आधी टीम 16वें ओवर में 37 रनों पर ही लौट चुकी थी। सिर्फ मेहराब हसन (30), ऐच मोल्लाह (17) और अशिकुर जमां (16) ही दहाई में पहुंच सके।

रिपन मंडल ने लगातार 4 शिकार कर भारतीय खेमे में हलचल पैदा की

आसान लक्ष्य के सामने ओपनर हरनूर सिंह दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले लौट गए। लेकिन रघुवंशी और शेख रशीद (26 रन, 59, तीन चौके) ने 69 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाल दी। हालांकि इसके बाद मीडियम पेसर रिपन मंडल (4-31) ने 32 गेंदों और 27 रनों की वृद्धि पर लगातार चार विकेट लेकर भारतीय खेमे में हलचल पैदा कर दी।

फिलहाल कोरोना से स्वस्थ होकर टीम में लौटे यश धुल (नाबाद 20 रन, 26 गेंद, चार चौके) और कौशल ताम्बे (नाबाद 11 रन, 18 गेंद, एक छक्का) ने भारत को मंजिल तक पहुंचाया। ताम्बे ने कप्तान रकिबुल हसन की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

Exit mobile version