Site icon hindi.revoi.in

एमर्जिंग एशिया कप : भारत ए का दूसरी बार उपाधि जीतने का स्वप्न बिखरा, पाकिस्तान ए खिताब बचाने में सफल

Social Share

कोलम्बो, 23 जुलाई। भारत ए का 10 वर्षों में दूसरी बार  एसीसी मेन्स एमर्जिंग एशिया कप जीतने का स्वप्न फिर बिखर गया, जब रविवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम की दूधिया रोशनी में उसे 128 रनों की बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा और गत चैम्पियन पाकिस्तान ए खिताब बचाने में सफल रहा।

पाकिस्तान की जीत में तय्यब ताहिर का दमदार सैकड़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान ए ने  शतकवीर तय्यब ताहिर (108 रन, 71 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन से 50 ओवरों में आठ विकेट पर 352 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।

भारतीय पारी में सिर्फ अभिषेक शर्मा लगा सके पचासा

जवाब में भारतीय टीम ओपनर अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय कोशिश (61 रन, 51 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बीच 40 ओवरों में 224 रनों तक जाकर सिमट गई। इसके साथ ही पाकिस्तान ने चार दिन पूर्व लीग चरण में भारत के हाथों आठ विकेट की करारी पराजय का हिसाब भी उसी दमदारी से चुका दिया।

भारत की ओर से महज दो अर्धशतकीय भागीदारियां हुईं

हालांकि दुसाध्य लक्ष्य के सम्मुख भारत ए की जवावी काररवाई संतोषजनक रही, जब ओपनरद्वय साई सुदर्शन (29 रन, 28 गेंद, चार चौके) व अभिषेक ने 51 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन साई के लौटने के बाद सिर्फ अभिषेक व कप्तान यश धुल (39 रन, 41 गेंद, चार चौके) ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने प्रतिरोध दिखा सके। उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा तीसरा सर्वोच्च स्कोर श्रीमान अतिरिक्त (15) का रहा। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने तीन जबकि अरशद इकाबल और मुबासिर खान ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तानी की सलामी जोड़ी ने की शतकीय साझेदारी

इसके पहले पाकिस्तान ए की पारी में शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने दमदार पारियों से टीम की जीत का आधार तैयार कर दिया था। ओपनरद्वय सईम अयूब (59 रन, 51 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व साहिबजाद फरहान (65 रन, 62 गेंद, चार छक्के, चार चौके) ने 104 गेंदों पर 121 रनों की शतकीय भागीदारी कर दी। मानव सुथार ने अयूब को लौटाकर यह जोड़ी तोड़ी तो ओमैर यूसुफ (35 रन, 35 गेंद, चार चौके) की मौजूदगी में साहिबजादा रन आउट हुए।

स्कोर कार्ड

इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तय्यब ने कमान संभाली और विस्फोटक शतकीय प्रहार से मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। राजवर्धन हंगरगेकर (2-48) ने 45वें ओवर में जब तय्यब को छठे बल्लेबाज के रूप में आउट किया तो 314 रन बन चुके थे। इसके मुबासिर खान (35 रन) और पुछल्लों ने टीम को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचा दिया। हंगरगेकर के अलावा रियान पराग ने भी दो विकेट लिए।

भारत के निशांत संधू बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत के लिए राहत की बात सिर्फ यह रही कि उसके 19 वर्षीय हरियाणवी हरफनमौला निशांत संधू ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने में सफल रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट लिए।

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट का पांचवा संस्करण था। अब तक चार बार यह टूर्नामेंट अंडर-23 के रूप में खेला गया था। 2013 में भारत पहला चैम्पियन बना था। इसके बाद 2017 और 2018 में श्रीलंका ने लगातार दो खिताब जीते। 2023 से पहले एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन 2019 में हुआ था, जब पाकिस्तान चैम्पियन बना था।

Exit mobile version