Site icon Revoi.in

पिछड़ों के हक के लिये भाजपा में जुबान नहीं खोल सकते स्वतंत्र देव: राजभर

Social Share

हरदोई 24, जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेता पिछड़ों के हक के लिये अपनी जुबान नहीं खोल सकते। राजभर नेसंडीला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है। इस मौके पर उन्होने स्वतंत्र देव सिंह को भाजपा का लोडर बताया और कहा पिछड़ों के हक के लिए यह लोग बीजेपी में अपनी जुबान नहीं खोल सकते है।

संडीला में पत्रकारों से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है इसका सेंटर नागपुर है। उन्होंने कहा कि पिछड़े दलित लोग बीजेपी के लोडर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो गांवों से भगाये जाते हैं। आज गांव में वोट नहीं मांग पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि जनता सुबह सोकर उठती है तो अपने भगवान को याद करती है लेकिन योगी सुबह 5:30 बजे अखिलेश को याद करके ट्वीट करते हैं। राजभर ने कहा, योगी को नींद नहीं आ रही है क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि अखिलेश यादव आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अपने गिरेबान में झांके। हाथरस में कांड हुआ था। तमाम ऐसे मामले हैं जो अनुराग ठाकुर को नहीं दिख रहे हैं।