Site icon hindi.revoi.in

स्वतंत्रता दिवस समारोह : भारतीय ओलंपिक टीम विशेष अतिथि बनेगी, पीएम मोदी सबको देंगे पार्टी

Social Share

नई दिल्ली, 3 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक खेलों में लगभग 120 खिलाड़ियों को लेकर उतरी भारतीय टीम की झोली में अब तक सिर्फ दो पदक (एक रजत और एक पदक) गिरे हैं। फिलहाल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वत्रंतता दिवस समारोह के अवसर पर पूरी ओलंपिक टीम के स्वागत की तैयारी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 15 अगस्त को आयोजित परम्परागत समारोह में पूरी ओलंपिक टीम को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। इस क्रम में पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों को पहले लाल किले पर बुलाएंगे और फिर प्रधानमंत्री आवास में आयोजित पार्टी के दौरान प्रत्येक सदस्य से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान वह महिला एकल बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाने का अपना वादा भी पूरा करेंगे।

देश में पहली बार ओलंपिक टीम को ऐसा सम्मान

भारतीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब ओलंपिक में भाग लेने गए सभी खेलों की पूरी टीम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथि के तौर पर लाल किला बुलाया जाएगा। लाल किले पर आयोजित समारोह के दौरान भी पीएम मोदी सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।

टोक्यो ओलंपिक में उतरा है 228 सदस्यीय भारतीय दल

ज्ञातव्य है कि गत 23 जुलाई से आगामी आठ अगस्त तक जापानी राजधानी टोक्यो में आयोजित 32वें ओलंपिक खेलों में भारत ने 228 खिलाड़ियों और प्रबंधकों का बड़ा दल भेजा है। इनमें 120 खिलाड़ियों के अलावा कोच और मैनेजमेंट टीम के सदस्य हैं। इनमें कई सदस्य संबंधित स्पर्धाओं के समापन के बाद स्वदेश भी लौट आए हैं।

भारत को इन खेलों में अब तक एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है। मीराबाई चानू ने पदक स्पर्धाओं के पहले ही दिन 24 जुलाई को भारोत्तोलन में रजत पदक से भारत का खाता खोला था। उसके बाद एक अगस्त को पीवी सिंधु ने बैडमिंटन का कांस्य पदक अपने नाम किया। अभी पुरुष और महिला हॉकी टीमों से पदक की उम्मीद बरकरार है।

Exit mobile version