Site icon hindi.revoi.in

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

Social Share

रांची 30 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मारक्रम ने कहा यहां रात में ओस देखी और रात में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा।

उन्होंने कहा कि यह एक जरूरी सीरीज है, विश्वकप 2027 में अभी समय है, लेकिन हम दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में प्रीनालेन सुब्रयान एकमात्र स्पिनर है, मैं थोड़ी गेंदबाजी करूंगा। टेम्बा बवुमा और केशव महाराज को आराम दिया गया है, आज हमारे लिए चार तेज गेंदबाज खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। तैयारी अच्छी रही है, बहुत सारे खिलाड़ी वापस आने से टीम में एनर्जी है। यह एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ अपने कौशल को परखने करने का एक शानदार मौका है। आज हमारे पास तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं। यशस्वी जायसवाल का यह दूसरा एकदिवसीय मैच है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका एकादश:- रयान रिकलटन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मारक्रम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रीनालेन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर और ओटेनिल बार्टमेन।

Exit mobile version