Site icon hindi.revoi.in

IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, जानें कैसी है प्लेइंग इलेवन

Social Share

कैनबरा 29 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मार्श ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी लग रही है और वे टॉप टीम के खिलाफ खुद को टेस्ट करना चाहते हैं।

वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही करते, तो उनको मन के अनुसार बल्लेबाजी मिल ही गई हैं। रिंकू सिंह और अर्शदीप को नहीं मौका मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ खेल रही है।

भारत एकादश:- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से बताया गया है कि कि नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पहले तीन टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह बाएं पैर में क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनके गर्दन में भी दर्द है। बीसीसीआई का चिकित्सा दल उनकी निगरानी कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया एकादश:- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जॉश फिलिपे, मिच ओवेन, मार्कस स्टॉयनिस, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस, मैट कुनमन और जॉश हेजलवुड।

Exit mobile version