Site icon hindi.revoi.in

IND VS AUS 5th T20 : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने फिर जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला, देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

Social Share

ब्रिसबेन, 8 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मार्श ने कहा, ”अच्छी पिच है। इस शानदार मैदान पर खेलना हमेशा खास होता है। हमारे पास सीरीज बराबर करने का बढ़िया मौक़ा है। बहुत कुछ दांव पर है।” उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब तक आप मैच जीत रहे हैं, टॉस हारने में कोई समस्या नहीं है। हमारा लक्ष्य बस यही है कि हम मैदान पर खुलकर खेलें। टीम का मकसद क्या है, यह समझना हमेशा जरूरी होता है। सभी बल्लेबाजों को एहसास हुआ कि पिछली पिच 200 रन वाली नहीं थी। पिछले मैच में हमने सभी बॉक्स टिक किए, अब बस उसी लय को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि टीम में बदलाव है तिलक वर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह रिंकू सिंह एकादश में आये है। दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया एकादश: मैट शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जॉश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस और एडम जम्पा।

Exit mobile version