Site icon hindi.revoi.in

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग का छापा, गुरुग्राम में घर और दफ्तर में तलाशी

Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। आयकर विभाग ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के दफ्तर और आवास पर छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंजाल के गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस में तलाशी चल रही है।

देशभर में करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की काररवाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग कम्पनी के कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रहा है। पवन मुंजाल के अलावा कम्पनी से कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े देशभर में करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प या आयकर विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहनों के बाजार में दबदबा

गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहनों के बाजार में भारत अच्छा-खासा दबदबा है। कम्पनी एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका के 40 देशों में भी बिजनेस कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले आठ मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से छह भारत में हैं, जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में एक-एक प्लांट हैं।

कम्पनी ने पिछले माह कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी

हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी। कम्पनी के एक बयान के अनुसार उसने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की। फरवरी, 2021 में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री भी 3,38,454 रही, जो पिछले साल इसी महीने में 4,63,723 थी।

कम्पनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी, 2022 में घटकर 19,800 इकाई पर आ गई। एक साल पहले इसी महीने में कम्पनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे। कम्पनी का निर्यात हालांकि पिछले महीने बढ़कर 26,792 इकाई पर पहुंच गया, जो फरवरी, 2021 में 21,034 इकाई था।

Exit mobile version