Site icon Revoi.in

BBC के दिल्ली-मुंबई कार्यालयों में आयकर विभाग की जांच, कर्मचारियों के फोन-कम्प्यूटर जब्त

Social Share

नई दिल्ली, 14 फरवरी। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुचे हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ कर्मचारियों और पत्रकारों के फोन और कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने साथ ही बताया कि कर्मचारियों को घर जाने को कहा गया है और दफ्तर को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में बीबीसी का ऑफिस KG मार्ग के HT हाउस बिल्डिंग में स्थित है। सूत्रों के मुताबिक, आईटी अधिकारी बीबीसी के वित्त विभाग में खाते के कुछ दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह बीबीसी के दफ्तर पहुंची और इसे आयकर अधिकारी सर्वे तथा कुछ दस्तावेजों की जांच बता रहे हैं। आयकर विभाग के एक सूत्र ने कहा, ‘हमारे अधिकारी अकाउंट बुक चेक करने गए हैं। यह सर्च नहीं है।’

स्मरण रहे कि बीबीसी हाल ही में अपनी एक डॉक्यूमेंट्री- ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर चर्चा में था। यह 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित था। सरकार की ओर से 21 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए थे।

कांग्रेस बोली – ये अघोषित आपातकाल

इस बीच कांग्रेस ने बीबीसी के दफ्तर में आयकर विभाग के सर्वे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि ये अघोषित आपातकाल है। कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल।’

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है। ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि।’

फिलहाल पूरे मामले में आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, बीबीसी के लंदन स्थित मुख्यालय में भी इनकम टैक्स रेड छापे की जानकारी पहुंचा दी गई है।